
IPL 2025: MI बनाम GT मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 56वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से 6 मई को होगा।
MI ने अपने 11 में से 7 मैच जीते हैं और 4 में शिकस्त का सामना किया है।
वहीं, GT ने अपने 10 मैचों में से 7 में जीत हासिल की है, जबकि 3 में हार झेली है।
ऐसे में मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
GT का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों की भिड़ंत में अब तक GT का पलड़ा भारी रहा है।
MI और GT की टीमों के बीच IPL के इतिहास में अब तक कुल 6 मैच खेले गए हैं।
इन मुकाबलों में 4 मैच GT ने अपने नाम किए हैं और 2 मैच में MI को जीत मिली है।
IPL 2025 की पहली भिड़ंत में GT की टीम ने 26 रन से जीत दर्ज की थी।
GT
इस टीम के साथ उतर सकती है GT
GT ने अपने पिछले मैच में SRH को शिकस्त दी थी।
मौजूदा सीजन में GT के कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। ये सलामी जोड़ी एक बार फिर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने का प्रयास करेगी।
संभावित टीम: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्जी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
MI
जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी MI
MI ने अपने पिछले 6 मैचों में जीत दर्ज की हुई है। हार्दिक पांड्या की अगुआई में टीम जीत की लय को बरकरार रखने का प्रयास करेगी।
अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा पिछले कुछ मैचों में अच्छे रंग में नजर आए हैं। वह एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित करने की कोशिश करेंगे।
संभावित टीम: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, और जसप्रीत बुमराह।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर
GT: अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, करीम जनत और जयंत यादव। MI: कर्ण शर्मा, राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज और मिचेल सैंटनर।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
सुदर्शन मौजूदा सीजन में अब तक 10 पारियों में 50.40 की औसत के साथ 504 रन बना चुके हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं।
सूर्यकुमार ने 11 पारियों में 67.85 की औसत और 172.72 की स्ट्राइक रेट से 475 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं।
गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा ने अब तक 10 मैचों में 15.36 की औसत के साथ सर्वाधिक 19 विकेट लिए हैं।
बोल्ट 11 मैचों में 16 विकेट चटका चुके हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर और रयान रिकेलटन।
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल (उपकप्तान), साई सुदर्शन (कप्तान)।
ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या।
गेंदबाज: दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और राशिद खान।
MI और GT के बीच होने वाला यह मैच 6 मई को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।