
त्रिकोणीय सीरीज 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, फाइनल में बनाई जगह
क्या है खबर?
इस समय खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज 2025 के 5वें मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को 23 रन से हराते हुए फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया।
कोलंबो में हुए मैच में भारत ने पहले खेलते हुए जेमिमा रोड्रिगेज के शतक (123) की मदद से 337/9 का स्कोर बनाया।
जवाब में प्रोटियाज टीम 314/7 का स्कोर ही बना सकी।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती भारतीय टीम
भारत ने प्रतिका रावल (1) और हरमनप्रीत कौर (4) के रूप में अपने प्रमुख विकेट जल्दी गंवा दिए। इसके बाद स्मृति मंधाना (51) और दीप्ति शर्मा (93) के अर्धशतक (51) और रोड्रिगेज ने शतक लगाते हुए टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया।
जवाब में दक्षिण अफ्रिका से मियाने स्मिट (39) और एनेरी डर्कसेन (81) ने संघर्ष किया, जो जीत के लिए नाकाफी था।
भारत से अमनजोत कौर ने 3 विकेट अपने नाम किए।
मंधाना
मंधाना ने लगाया अर्धशतक
भारत से पारी की शुरुआत करने आई मंधाना ने अपने वनडे करियर का 31वां अर्धशतक लगाया।
उन्होंने 63 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुई।
उनके नाम अब 101 मैचों में 45.86 की औसत और 87.24 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,357 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 136 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 10 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं।
रोड्रिगेज
रोड्रिगेज ने अपना दूसरा वनडे शतक लगाया
भारतीय टीम के 3 बल्लेबाज सिर्फ 50 रन पर पवेलियन लौट गए थे। रोड्रिगेज नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने आईं और पहली गेंद से ही उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की।
उन्होंने 101 गेंदों का सामना करते हुए 123 रन बनाए।
उनके बल्ले से 15 चौके और 1 छक्का निकला। उनकी स्ट्राइक रेट 121.78 की रही।
दीप्ति शर्मा के साथ उन्होंने 115 गेंदों में 122 रन की साझेदारी निभाई। इससे पहले मंधाना (51) के साथ उन्होंने 88 रन जोड़े थे।
दीप्ति
अपने दूसरे शतक से चूकी दीप्ति शर्मा
भारतीय टीम ने जब 138 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट खोया, तब दीप्ति क्रीज पर आई।
बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने 84 गेंदों पर 93 रन की बेहतरीन पारी खेली। वह अपने दूसरे वनडे शतक बनाने से चूक गई।
यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके बल्ले से निकलने वाली सबसे बड़ी पारी है।
उन्होंने अपने वनडे करियर में अब तक 90 पारियों में 35.07 की औसत के साथ 2,280 रन बनाए हैं।