
IPL के इतिहास में पंजाब किंग्स के विरुद्ध की गई शीर्ष साझेदारियां
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में जब भी बड़ी साझेदारियों की बात होती है, तो कुछ जोड़ियां अपने दमदार प्रदर्शन से खास पहचान बना लेती हैं।
पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ कई ऐसी शानदार बल्लेबाजी जोड़ियां रही हैं, जिनके रनों की बरसात को हमेशा याद किया जाता है।
इन बल्लेबाजों की समझ, तालमेल और आक्रामकता ने विपक्षी गेंदबाजों की एक न चलने दी थी। ऐसे में आइए PBKS के खिलाफ की गई सबसे बड़ी साझेदारी पर नजर डालते हैं।
#1
शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस- (181* रन)
सूची में पहले स्थान पर शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी है। इन दोनों खिलाड़ियों ने IPL 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए खेलते हुए PBKS के खिलाफ पहले विकेट के लिए 181* रन की साझेदारी निभाई थी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 178/4 का स्कोर बनाया था। जवाब में CSK ने बिना विकेट खोए ये लक्ष्य हासिल कर लिया था।
वॉटसन के बल्ले से 83 और डु प्लेसिस के बल्ले से 87 रन निकले थे।
#2
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा- (171 रन)
दूसरे स्थान ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी है। दोनों ने PBKS के खिलाफ इसी संस्करण में पहले विकेट के लिए 171 रन जोड़े थे। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के इन धाकड़ बल्लेबाजों ने पूरा मैच ही पलट दिया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए PBKS ने 245/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में SRH ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।
अभिषेक ने 141 रन की पारी खेली थी। हेड के बल्ले से 66 रन निकले थे।
#3
डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो- (160 रन)
तीसरे स्थान पर IPL के दो पूर्व बल्लेबाज डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी है। दोनों ने IPL 2020 में PBKS के खिलाफ पहले विकेट के लिए 160 रन जोड़े थे।
ये दोनों खिलाड़ी उस समय SRH की टीम का हिस्सा थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 201/6 का स्कोर बनाया था।
वार्नर ने 52 रन की पारी खेली थी और बेयरस्टो के बल्ले से 97 रन निकले थे। उनकी टीम को 69 रन से जीत मिली थी।
#4
विराट कोहली और क्रिस गेल- (147 रन)
चौथे स्थान पर विराट कोहली और क्रिस गेल की जोड़ी है। दोनों ने IPL 2016 में पंजाब के खिलाफ पहले विकेट के लिए 147 रन जोड़े थे।
मुकाबला बारिश के कारण 15 ओवर का हो गया था। कोहली ने 50 गेंदों में 113 रन की पारी खेली थी। गेल के बल्ले से 72 रन निकले थे।
15 ओवर में टीम ने 211/3 का स्कोर बनाया था। डकवर्थ लुईस नियम (DLS) के अनुसार RCB को 82 रन से जीत मिली थी।