
IPL 2025: GT से हारकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई SRH, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 38 रन से हराते हुए अपनी 7वीं जीत दर्ज की।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मैच में GT ने पहले खेलते हुए 224/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में SRH की टीम सिर्फ 186/6 रन ही बना पाई।
इसके साथ ही SRH प्लेऑफ के दौड़ से बाहर हो गई है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
मैच का लेखा-जोखा
मैच में SRH ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला गलत साबित हुआ।
शुभमन गिल (76), जोस बटलर (64) और साई सुदर्शन (48) की धमाकेदार पारियों के दम पर GT ने 224/6 का स्कोर बना दिया। SRH का कोई भी गेंदबाज मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया।
जवाब में SRH के लिए अभिषेक शर्मा (74) को छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। GT की गेंदबाजी कमाल की रही।
पारी
साई सुदर्शन ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
सुदर्शन ने मैच में सिर्फ 23 गेंदों का सामना किया और 48 रन बनाकर आउट हुए। उनके बल्ले से 9 चौके निकले और उनकी स्ट्राइक रेट 208.70 की रही।
वह टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। 23 साल के इस युवा बल्लेबाज ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा।
तेंदुलकर ने 59 पारियों में 2,000 रन पूरे किए थे। सुदर्शन ने सिर्फ 54 पारियों में यह कारनामा कर दिखाया है।
अर्धशतक
गिल ने खेली कप्तानी पारी
गिल 38 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों से 76 रन बनाकर आउट हुए। यह उनके IPL करियर का 25वां और SRH के खिलाफ चौथा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 25 गेंदों में पूरा किया।
गिल का IPL 2025 में अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 10 पारियों में 51.57 की औसत और 162.02 की स्ट्राइक रेट से 465 रन अपने नाम किए है। इसमें 5 अर्धशतक शामिल है।
उनकी और सुदर्शन की जोड़ी कमाल कर रही है।
धमाकेदार
बटलर एक बार फिर छाए
बटलर ने मैच में 37 गेंदों का सामना किया और 64 रन बनाए। उनके बल्ले से 3 चौके और 4 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 172.97 की रही।
बटलर ने सिर्फ 31 गेंदों में इस संस्करण का अपना 5वां अर्धशतक पूरा किया। यह उनके IPL करियर का 24वां अर्धशतक रहा।
इस संस्करण उन्होंने 10 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए 78.33 की औसत और 169.06 की स्ट्राइक रेट से 470 रन बनाए हैं।
हैदराबाद
अभिषेक की पारी पर एक नजर
अभिषेक ने मैच में 41 गेंदों का सामना किया और 74 रन बनाकर आउट हुए। उनके बल्ले से 4 चौके और 6 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 180.49 की रही।
यह उनके IPL करियर का 8वां और GT के खिलाफ दूसरा ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 28 गेंदों में पूरा किया। यह उनका इस संस्करण में दूसरा ही 50+ स्कोर रहा है।
इस शानदार पारी के बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
जानकारी
प्रसिद्ध कृष्णा ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए 100 विकेट
मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 4.80 की रही। उन्होंने अपनी इस कमाल की गेंदबाजी के दौरान टी-20 क्रिकेट में 100 विकेट भी पूरे कर लिए।
अंक तालिका
अंक तालिका पर एक नजर
GT इस शानदार जीत के साथ अब अंक तालिका में 14 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। GT का नेट रन-रेट +0.867 का है।
मुंबई इंडियंस (MI) 14 अंक और +1.274 के नेट रन-रेट के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है।
SRH इस हार के के साथ अंक तालिका में 9वें स्थान पर बनी हुई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अंक तालिका में तीसरे और पंजाब किंग्स (PBKS) चौथे स्थान पर है।