
IPL इतिहास में 25 से कम उम्र में PBKS से सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
क्या है खबर?
बीते रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 54वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 37 रन से हरा दिया।
धर्मशाला स्टेडियम में हुए मैच में PBKS से प्रभसिमरन सिंह ने 91 रन की पारी खेली।
24 वर्षीय प्रभसिमरन का यह मौजूदा सीजन में कुल चौथा अर्धशतक रहा।
इस बीच 25 से कम उम्र में PBKS से सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
प्रभसिमरन सिंह
क्रिकबज के अनुसार, प्रभसिमरन IPL में 25 साल की उम्र से पहले PBKS के लिए 8 स्कोर 50+ स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने 2019 में IPL में पदार्पण किया था। उन्होंने अपने सभी मैच PBKS के लिए ही खेले हैं।
कुल मिलाकर, प्रभसिमरन ने अब तक 45 मैचों में 26.51 की औसत से 1,193 रन बनाए हैं। इसमें 7 अर्द्धशतक और 1 शतक शामिल है।
जानकारी
प्रभसिमरन ने लगातार तीसरा अर्धशतक लगाकर हासिल किया ये मुकाम
प्रभसिमरन PBKS के तीसरे ऐसे सलामी बल्लेबाज बने, जिन्होंने लगातार 3 पारियों में 50+ स्कोर किए। उनके अलावा क्रिस गेल (2018) और केएल राहुल ऐसा कर चुके हैं। दिलचस्प रूप से राहुल ने 3 सीजन में (2018, 2019 और 2020) ऐसा कारनामा किया था।
#2
डेविड मिलर
प्रभसिमरन ने दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
प्रोटियाज बल्लेबाज ने अपने 25वें जन्मदिन से पहले फ्रेंचाइजी के लिए 7 स्कोर 50+ रन के बनाए थे।
मिलर ने 2012 से 2019 के बीच PBKS की टीम का 79 मैचों में प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 34.25 की औसत और 138.78 की स्ट्राइक रेट से 1,850 रन बनाए थे।
इसमें 1 शतक के अलावा 9 अर्धशतक शामिल हैं।
#3
शॉन मार्श
शॉन मार्श ने 25 साल की उम्र से पहले PBKS के लिए 6 स्कोर 50+ रन के किए थे।
ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहले सीजन में 11 मैचों में 68.44 की औसत से 616 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की थी।
मार्श ने अपना IPL करियर 71 मैचों में 39.95 की औसत और 132.74 की स्ट्राइक रेट से 2,477 रन बनाकर समाप्त किया था।
उन्होंने 1 शतक के अलावा 20 अर्धशतक भी लगाए थे।