देवजीत सैकिया BCCI के नए सचिव बने, जय शाह की जगह मिली जिम्मेदारी
क्या है खबर?
असम के पूर्व क्रिकेटर देवजीत सैकिया ने जय शाह की जगह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव पद की जिम्मेदारी संभाली है।
दरअसल, शाह के इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में अध्यक्ष बनने के बाद यह पद एक महीने से अधिक समय से खाली था और अब औपचारिक तौर पर सैकिया सचिव नियुक्त किए गए हैं।
BCCI की विशेष आम बैठक (SGM) में यह फैसला लिया गया।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
सचिव
अंतरिम सचिव के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे थे सैकिया
शाह के ICC के अध्यक्ष बनने के बाद सैकिया बतौर अंतरिम सचिव ये जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
BCCI के नियमों के अनुसार, कोई भी रिक्त पद 45 दिनों के अंदर विशेष आम सभा बुलाकर भरी जानी होती है। ऐसे में BCCI ने पद खाली होने के 43वें दिन बैठक बुला ली।
सचिव के तौर पर सैकिया BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी के साथ मिलकर समीक्षा बैठक में शामिल हुए थे।
बयान
भारतीय टीम की समीक्षा बैठक में शामिल हुए सैकिया
भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा समीक्षा बैठक में मौजूद थे।
इंडिया टुडे से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "बैठक विस्तृत थी, जिसमें टीम के प्रदर्शन, खासकर बल्लेबाजी क्रम पर लंबी चर्चा हुई। प्रबंधन यह समझना चाहता था कि मजबूत लाइनअप होने के बावजूद भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने मुख्य कारणों की पहचान करने और उन्हें कैसे सुधारा जाए, इस पर भी ध्यान केंद्रित किया।"
परिचय
कौन हैं सैकिया?
सैकिया असम के रहने वाले हैं और एक पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर भी हैं।
उन्होंने 1990-91 में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी।
उन्होंने असम क्रिकेट टीम के लिए रणजी ट्रॉफी खेली थी। वे विकेटकीपर और मध्यक्रम के बल्लेबाज थे। उन्होंने 4 मैचों की 6 पारियों में कुल 53 रन बनाए हैं।
विकेटकीपिंग करते हुए उन्होंने 8 कैच और 1 स्टंप आउट किया है। उन्होंने कॉटन कॉलेज से पढ़ाई की है।
करियर
2016 में बने क्रिकेट प्रशासक
क्रिकेट के दिनों के बाद सैकिया ने वकालत के क्षेत्र में अपना करियर बनाया।
उन्होंने 28 साल की उम्र में गुवाहटी उच्च न्यायालय में वकील के रूप में प्रैक्टिस करना शुरू किया।
सैकिया का क्रिकेट प्रशासन में प्रवेश 2016 में शुरू हुआ जब वे हिमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) के 6 उपाध्यक्षों में से एक बने। बाद में वे 2019 में ACA सचिव बने थे।