
IPL 2025: PBKS बनाम DC मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 58वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से 8 मई को होगा।
DC ने अपने 11 में से 6 मैच जीते हुए हैं। उसे प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। अपने 11 में से 7 मैच जीत चुकी PBKS के लिए भी यह मुकाबला काफी अहम है।
ऐसे में आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
दोनों टीमों का बराबरी का रहा है मुकाबला
अब तक दोनों टीमों के बीच मैचों में बराबरी का मुकाबला रहा है। IPL में ये दोनों टीमें कुल 33 मैचों में आमने-सामने थी, जिसमें से 16 मैच DC ने जीते और 17 मैच PBKS ने अपने नाम किए हैं।
IPL 2025 में दोनों टीमों की यह पहली भिड़ंत है।
IPL 2024 में दोनों टीमें 1 मैच में आपस में भिड़ी थी, जिसमें PBKS को 4 विकेट से शानदार जीत मिली थी।
टीम
ऐसी हो सकती है PBKS की प्लेइंग इलेवन
PBKS को पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 37 रन से जीत मिली थी। ऐसे में वह DC को भी बड़े अंतर से हराना चाहेंगे।
कप्तान श्रेयस अय्यर कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में वह एक बार फिर कप्तानी पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे।
संभावित एकादश: प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, सूर्यांश शेडगे, हरप्रीत बराड़, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है DC
DC और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया पिछला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था। उसके पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ टीम को 14 रन से हार मिली थी।
PBKS के खिलाफ केएल राहुल और करुण नायर जैसे अनुभवी बल्लेबाजों से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
संभावित एकादश: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल(विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल(कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुश्मंथा चमीरा और मुकेश कुमार।
जानकारी
इनमें से हो सकतें हैं इम्पैक्ट प्लेयर
PBKS: प्रभसिमरन सिंह, मुशीर खान, विजयकुमार वैश्यक, जेवियर बार्टलेट और प्रवीण दुबे। DC: आशुतोष शर्मा, जेक फ्रेजर मैकगर्क, त्रिपुराना विजय, समीर रिजवी और डोनोवन फरेरा।
नजरें
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
अय्यर ने पिछले 10 मुकाबलों में 169.23 की स्ट्राइक रेट से 380 रन बनाए हैं। प्रभसिमरन के बल्ले से पिछले 10 मैच में 169.23 की स्ट्राइक रेट से 308 रन निकले हैं।
राहुल ने पिछले 10 मैच में 142.61 की स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए हैं।
अर्शदीप ने पिछले 9 मैच में 14 विकेट झटके हैं। चहल के नाम पिछले 9 मैच में 14 विकेट है। स्टार्क ने पिछले 9 मैच में 11 विकेट अपने नाम किए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: प्रभसिमरन सिंह और केएल राहुल।
बल्लेबाज: फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर और श्रेयस अय्यर (कप्तान)।
ऑलराउंडर्स: अक्षर पटेल (उपकप्तान), मार्को जानसन और अजमतुल्लाह उमरजई।
गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और मिचेल स्टार्क।
PBKS और DC के बीच होने वाला यह मैच 8 मई को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।