
IPL 2025: अभिषेक शर्मा ने GT के खिलाफ जड़ा दूसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 51वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (74) खेली।
यह उनके IPL करियर का 8वां और GT के खिलाफ दूसरा ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 28 गेंदों में पूरा किया। यह उनका इस संस्करण में दूसरा ही 50+ स्कोर रहा है।
उनकी पारी की बदौलत ही SRH की टीम आखिर तक मैच में बनी रही।
बल्लेबाजी
कैसी रही अभिषेक की पारी और साझेदारी?
225 रन का लक्ष्य लेकर उतरी SRH को अभिषेक और ट्रेविस हेड (20) ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों पहले विकेट के लिए 27 गेंदों में 49 रन जोड़ दिए।
हेड के आउट होने के बाद अभिषेक ने ईशान किशन (13) के साथ 33 रन की साझेदारी निभाई।
इसके बाद उन्होंने हेनरिक क्लासेन के साथ 57 रन की साझेदारी निभाई। अभिषेक अपनी पारी में 41 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 74 रन बनाकर आउट हुए।
करियर
कैसा रहा है अभिषेक का IPL करियर?
अभिषेक ने साल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ ही अपने IPL करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 73 मैच खेले हैं, जिसकी 71 पारियों में लगभग 26.41 की औसत और 159.28 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,690 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।
उनके बल्ले से 1 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं। इस बीच सर्वश्रेष्ठ स्कोर 141 रन का रहा है। वह 90 छक्के और 163 चौके भी जड़ चुके हैं।