
IPL इतिहास में इन गेंदबाजों ने एक ओवर में फेंकीं हैं सर्वाधिक गेंदें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 56वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने मुंबई इंडियंस (MI) को डक वर्थ लुईस (DLS) नियम की मदद से 3 विकेट से हरा दिया।
इस रोमांचक मुकाबले में MI के कप्तान हार्दिक पांड्या के नाम गेंदबाजी में एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
दरअसल, पांड्या ने वानखेड़े स्टेडियम में हुए मैच में अपने एक ओवर में 11 गेंदें कीं।
इस बीच एक ओवर में सर्वाधिक गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
हार्दिक पांड्या (11 गेंदें, 2025)
पांड्या अब एक ओवर में संयुक्त रूप से सर्वाधिक गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बने हैं।
उन्होंने GT की पारी का आठवां ओवर फेंका, जो बारिश से प्रभावित मैच में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ।
दरअसल, पांड्या ने अपने ओवर में 3 वाइड और 2 नो-बॉल की। उन्होंने उस ओवर में 18 रन लुटाए।
बारिश से प्रभावित मैच में GT को 19 ओवर तक 147 रन बनाने थे और आखिरी गेंद के बाद उनका स्कोर 147/7 हो गया था।
#2
संदीप शर्मा (11 गेंदें, 2025)
IPL 2025 के 32वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के संदीप शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ बेहद खराब ओवर फेंका था।
DC के पारी का 20वां ओवर करते हुए संदीप ने 4 वाइड और 1 नो बॉल की थी।
अपने उस ओवर में संदीप ने 19 रन लुटाए थे। मैच में DC ने 188/5 का स्कोर बनाया था।
वो मैच बराबरी पर समाप्त हुआ और आखिरकार DC ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी।
#3
शार्दुल ठाकुर (11 गेंदें, 2025)
LSG के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर इस सूची में शामिल हैं, जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (IPL 2025) के खिलाफ 11 गेंदों का ओवर फेंका था।
ठाकुर ने अपने उस ओवर में 5 वाइड की थी। अपने 4 ओवर के कोटे में उन्होंने 52 रन देते हुए 2 विकेट लिए थे।
ईडन गार्डन स्टेडियम में हुए मैच में LSG ने पहले खेलते हुए 238/3 का स्कोर बनाया था। जवाब में KKR की टीम 234/7 का स्कोर ही बना सकी थी।
#4
तुषार देशपांडे (11 गेंदें, 2023)
IPL 2023 में, CSK के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने 218 रनों का बचाव करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 11 गेंदों का ओवर फेंका था।
उनके ओवर में 2 नो-बॉल और 3 वाइड शामिल थे। उन्होंने अपने उस लम्बे ओवर में 18 रन लुटाए थे।
देशपांडे ने अपने 4 ओवर में 45 रन देते हुए 2 विकेट लिए थे। आखिरकार उस मैच में CSK को 12 रन से जीत मिली थी।
#5
मोहम्मद सिराज (11 गेंदें, 2023)
IPL 2023 में RCB से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने MI के खिलाफ 11 गेंदें फेंकी और 16 रन दिए। उन्होंने 5 वाइड गेंद शामिल थी।
उस महंगे ओवर के बावजूद सिराज ने अपने 4 ओवर में 21 रन देते हुए 1 विकेट लिया था।
मैच में MI ने 171/7 का स्कोर बनाया, और RCB ने विराट कोहली (82) और फाफ डु प्लेसिस (73) के अर्धशतकों की मदद से 8 विकेट से जीत हासिल की थी।