लॉस एंजेलिस ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने पर संशय बरकरार, ICC ने यह की सिफारिश
लॉस एंजेलिस में साल 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किए जाने पर अभी भी संशय बना हुआ है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ओलंपिक खेलों की आयोजन समिति से पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए छह-छह टीमों के टी-20 आयोजनों की सिफारिश की है। हालांकि, समिति ने इस पर कोई निर्णय नहीं किया है। इससे पहले खबर आई थी कि समिति ने क्रिकेट को शामिल करने से इनकार कर दिया है।
ICC ने अक्टूबर तक का मांगा है समय
ICC ने अभी तक इस टूर्नामेंट संरचना को अंतिम रूप नहीं दिया है और अक्टूबर तक का समय मांगा है। उसके बाद IOC इस पर कोई अंतिम निर्णय करेगा। IOC ने ICC को बताया था कि प्रारूप ऐसा होना चाहिए जैसे एक विश्व चैंपियनशिप आयोजित की जा रही हो। इसी कारण 10 ओवर के फॉर्मेट की बात को ICC ने आगे नहीं बढ़ाया। पिछले साल अगस्त में IOC ने आठ अन्य खेलों के साथ क्रिकेट को भी समीक्षा की थी।
ICC ने क्यों दिया है छह टीमों का प्रस्ताव?
ICC की ओर से IOC को छह-छह टीमों का प्रस्ताव देने के पीछे सबसे बड़ा कारण आयोजन को किफायती बनाना है। दरअसल, ICC चाहता है कि कम लागत में बेहतर टूर्नामेंट हो। इसको देखते हुए ICC ने यह प्रस्ताव भेजा है।
एक ही जगह मैच कराना चाहती है IOC
IOC ने ICC को छह-छह टीमों का टूर्नामेंट एक ही जगह कराने की बात कही है। इसका कारण है कि टीमों को एक से दूसरी जगह ले जाने की व्यवस्था करने के साथ पिच तैयार करने में क्रिकेट में सबसे ज्यादा लागत और परेशानी है। IOC इस परेशानी और लागत को कम करने के लिए महिला और पुरुष दोनों के टूर्नामेंट एक ही जगह कराने की पक्षधर है। ऐसे में इस पर भी विचार किया जाना बाकी है।
1900 के ओलंपिक में शामिल था क्रिकेट
ओलंपिक का पहली बार आयोजन 1896 में एथेंस में किया गया था। क्रिकेट इस खेल का हिस्सा था, लेकिन टीमें नहीं मिलने के कारण मैच नहीं हुआ। साल 1900 में पेरिस ओलंपिक में फ्रांस और इंग्लैंड इसका हिस्सा बने और एक फाइनल मैच हुआ। जिसमें इंग्लैंड को शानदार जीत मिली। मैच दो दिन तक चला था। ओलंपिक ने 12 साल बाद इस मैच को रिकॉर्ड में दर्ज किया था। इंग्लैंड को स्वर्ण पदक और फ्रांस को रजत पदक मिला था।
1904 से क्रिकेट शामिल नहीं हुआ
अमेरिका के सेंट लुइस में 1904 में हुए अगले ओलंपिक में फिर क्रिकेट को शामिल करने की कोशिश की गई। टीमें नहीं मिलने के कारण इसे ओलंपिक से बाहर रखा गया। इसके बाद क्रिकेट कभी ओलंपिक खेल में शामिल नहीं हो पाया। 1998 के राष्ट्रमंडल खेल, 2010 के एशियन गेम्स, 2014 एशियन गेम्स और 2022 एशियन गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया था। साल 2022 में हुए एशियन गेम्स में सिर्फ महिला क्रिकेट टीमों ने ही हिस्सा लिया था।
लॉस एंजेलिस ओलंपिक में शामिल होने के क्या थे नियम?
लॉस एंजेलिस ओलंपिक में नए खेलों को शामिल करने से पहले IOC ने तीन शर्तों को सामने रखा था। पहली शर्त थी कि खेलों की मेजबानी लागत और आयोजन में कोई कठीनाई नहीं आए। दूसरी शर्त थी कि उन खेलों को शामिल किया जाए जिसमें सर्वश्रेष्ठ एथलीट्स हों और साथ ही खेल में खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा पहले नंबर पर हो। तीसरी शर्त थी कि ऐसे खेल को मौका मिले जिसकी दुनिया और मेजबान देश की रुचि हो।