डेविड मूरे बने बांग्लादेश के हेड ऑफ प्रोग्राम, BCB ने दिया है दो साल का कॉन्ट्रैक्ट
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने डेविड मूरे को दो साल के कॉन्ट्रैक्ट पर हेड ऑफ प्रोग्राम नियुक्त किया है। मूरे का मुख्य काम खिलाड़ियों को तैयार करने और राष्ट्रीय टीम के लिए प्लान बनाने का होगा। इसके अलावा वह कोच लोगों को भी और बेहतर बनाने पर काम करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले 58 वर्षीय मूरे ने अपने करियर में केवल एक फर्स्ट-क्लास मुकाबला खेला है, लेकिन उनके पास कोचिंग का काफी अनुभव है।
काफी अनुभवी हैं मूरे
बांग्लादेश से जुड़ने से पहले मूरे न्यू साउथ वेल्श क्रिकेट बोर्ड के लिए जनरल मैनेजर और हेड कोच डेवलेपमेंट के रूप में काम कर रहे थे। इससे पहले वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सेंटर ऑफ एक्सीलेंट में सीनियर कोच भी रह चुके हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए वह असिस्टेंट कोच और 2007 के इंग्लैंड दौरे पर हेडकोच की भूमिका भी निभा चुके हैं। बरमूडा की राष्ट्रीय टीम को भी वह कोचिंग दे चुके हैं।