BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो सकते हैं रहाणे और इशांत, हार्दिक-सूर्यकुमार को पहुंचेगा फायदा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की शीर्ष परिषद की बैठक 21 दिसंबर को होनी है, जिसके बाद खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की नई सूची जारी की जा सकती है। इस बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा को इससे बाहर किया जा सकता है। दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को फायदा पहुंचने की उम्मीद है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो सकते हैं रहाणे और इशांत
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, रहाणे और इशांत का सूची से बाहर होना लगभग तय है। ये दोनों खिलाड़ी पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। रहाणे ने भारत की ओर से अपना पिछला टेस्ट जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। दूसरी तरफ इशांत ने अपना आखिरी टेस्ट नवंबर 2021 में खेला था। इनके अलावा ऋद्धिमान साहा का भी कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होना लगभग तय है।
ग्रेड-B में जा सकते हैं हार्दिक
ऐसी संभावना है कि हार्दिक की तरक्की हो सकती है और उन्हें ग्रेड-B में रखा जा सकता है। बता दें वह इस समय ग्रेड-C में मौजूद हैं। वहीं ऐसी खबरें भी हैं कि हार्दिक को भारत की टी-20 टीम की कमान सौपीं जा सकती है। 2022-23 की सूची को अंतिम रूप दिए जाने पर शुभमन को भी पदोन्नति मिलने की संभावना है। बता दें शुभमन इस समय ग्रेड-C में मौजूद हैं।
सूर्यकुमार को फायदा पहुंचना निश्चित
BCCI के वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में कहा, "सूर्यकुमार ग्रुप-C में हैं, लेकिन पिछले एक साल में उनके प्रदर्शन से उनके कम से कम ग्रुप-B में जाना निश्चित है। वह वर्तमान में टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर हैं और वनडे टीम में भी जगह बनाने के दावेदार है।" बता दें सूर्यकुमार के लिए यह साल शानदार बीता है। उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इस साल 1,164 रन बनाए हैं। वह इस साल सबसे ज्यादा ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
चार ग्रेड में कॉन्ट्रैक्ट देती है BCCI
BCCI चार श्रेणियों में खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट देता है, जिसमें ग्रेड-A+ के खिलाड़ियों को सात करोड़ रुपये सालाना और ग्रेड-A के खिलाड़ियों को पांच करोड़ रुपये मिलते हैं। इनके अलावा ग्रेड-B के खिलाड़ियों को तीन करोड़ रुपये और ग्रेड-C के खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं। बता दें 2021-22 सीजन के लिए BCCI ने कुल 27 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी थी।