2028 ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है ICC
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल कराने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। ICC पूरी तरीके से जोर लगा रही है ताकि 2028 में अमेरिका में होने वाले ओलंपिक में ही क्रिकेट को जगह मिल सके। कुछ हफ्तों में ही यह साफ हो जाएगा कि क्रिकेट का ओलंपिक में भविष्य कैसा होने वाला है, लेकिन इसके लिए अंतिम निर्णय अगले ही साल आ सकेगा।
2028 ओलंपिक में क्रिकेट का शामिल होना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता- ICC चेयरमैन
एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट को 2032 ओलंपिक में जगह मिलेगी, लेकिन ICC के अधिकारी इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि 2028 ओलंपिक में ही क्रिकेट को जगह मिल जाएगी। ICC चेयरमैन के मुताबिक, "हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है कि 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को जगह मिले। हम केवल इतना कर सकते हैं कि अपना बेस्ट निर्णय लेकर आगे बढ़ें और उम्मीद करें कि क्रिकेट को 2028 में जगह मिले।"
अमेरिका में लगातार क्रिकेट को बढ़ावा दे रही है ICC
ICC ने अमेरिका को 2024 टी-20 विश्व कप होस्ट करने का अधिकार दिया है। यह टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से होस्ट किया जाएगा। इसके अलावा इसी साल भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अमेरिका में दो टी-20 मुकाबले खेलेगी। अमेरिका में लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन कराके ICC 2028 ओलंपिक से पहले ही देश में क्रिकेट के लिए पर्याप्त साधन तैयार कराने की कोशिश में है।
1900 से ही ओलंपिक का हिस्सा नहीं है क्रिकेट
फुटबॉल और बास्केटबॉल के बाद क्रिकेट को विश्व का तीसरा सबसे लोकप्रिय खेल माना जाता है और इसके फॉलोवर्स की संख्या एक अरब से अधिक मानी जाती है। हालांकि, 1900 से ही इसे ओलंपिक का हिस्सा नहीं बनाया गया है। 1900 पेरिस ओलंपिक में क्रिकेट का एक मैच ओलंपिक में खेला गया था और इसमें ग्रेट ब्रिटेन ने फ्रांस को 158 रनों से हराया था। इसके अलावा ओलंपिक में क्रिकेट का कोई भी मैच नहीं खेला गया है।
2028 ओलंपिक के लिए तय हो चुके हैं 28 खेल
2028 ओलंपिक के लिए 28 खेलों के नाम तय हो चुके हैं और आयोजकों का कहना है कि नए खेलों को शामिल करने के लिए जगह तो है, लेकिन इसके लिए इंटनेशनल ओलंपिक कमेटी से अनुमति लेनी होगी। ऐसे में क्रिकेट को यदि इसमें जगह बनानी है तो खुद को गंभीर दिखाना होगा और साथ ही कमेटी के सामने ऐसे तर्क रखने होंगे जिससे कि वे अपने पक्ष को सही तरीके से दिखा ले जाएं।