
ICC ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में स्लो-ओवर रेट के लिए बनाया नया नियम, जानिए क्या हुआ बदलाव
क्या है खबर?
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पुरुषों और महिलाओं के टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में नया नियम बनाया है।
अब ICC ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में स्लो ओवर रेट के लिए इन-गेम पेनल्टी की शुरुआत की है, जो इस महीने से प्रभावी होगी।
यह इन-गेम पेनल्टी मौजूदा नियम (आर्टिकल- 2.22) के अतिरिक्त लगेगी। बता दें स्लो ओवर रेट के अपराध के अंतर्गत अब तक टीम के खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया जाता रहा है।
नया नियम
क्या है स्लो ओवर रेट का नया नियम?
अगर फील्डिंग कर रही कोई टीम तय समय में पूरे ओवर गेंदबाजी नहीं कर पाती है, तो उन्हें इसका नुकसान मैच के अंतिम ओवरों में उठाना पड़ेगा।
नए नियमों के तहत, तय समय के बाद बचे हुए सभी ओवरों में फील्डिंग करने वाली टीम 30 गज के दायरे के बाहर एक फील्डर कम रख सकेगी। ऐसे में बल्लेबाजी कर रही रही टीम के पास तेजी से रन बटोरने का मौका बढ़ जाएगा।
जानकारी
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक टीम को मिलते हैं अधिकत 1 घंटे 25 मिनट का समय
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में नियमों के तहत गेंदबाजी टीम से 1 घंटे 25 मिनट में 20 ओवर फेंकने की उम्मीद की जाती है, जो न्यूनतम 14.11 ओवर प्रति घंटे की दर के बराबर है।
आर्टिकल 2.22
ऐसा है स्लो ओवर रेट के लिए बना हुआ आर्टिकल 2.22
ICC द्वारा बनाए गए कोड ऑफ कंडक्ट में खिलाड़ी और खिलाड़ियों का सपोर्ट स्टॉफ भी आते हैं।
इसके आर्टिकल 2.22 के अंतर्गत स्लो-ओवर रेट के अपराध आते हैं।
इस नियम के तहत किसी टीम ने तय समय के अंदर के जितने ओवर कम फेंके होते हैं उसके टीम के सदस्यों को प्रति ओवर के हिसाब से मैचफीस का 20 प्रतिशत जुर्माने के रूप में देना पड़ता है। कप्तान को बैन भी किया सकता है।
जानकारी
'द हंड्रेड' में इस्तेमाल हो चुका है ऐसा नियम
यह बदलाव ICC क्रिकेट कमेटी की सिफारिश पर लागू किए गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) की ओर से आयोजित 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में इस तरह का नियम देखने के बाद विचार किया। ऐसा खेल की गति को सुधारने के लिए किया गया है।
नए नियम
16 जनवरी से पुरुष क्रिकेट में लागू होंगे नए नियम
टीमें अब प्रत्येक पारी के मध्यांतर में ढाई मिनट के ब्रेक का विकल्प चुन सकती हैं, जो प्रत्येक सीरीज की शुरुआत में शामिल दोनों टीमों के बीच एक समझौते के अंतर्गत होगा।
16 जनवरी को सबीना पार्क में वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय पुरुषों का पहला मैच होगा जहां इन नए नियमों का इस्तेमाल किया जाएगा।
दो दिन बाद सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच महिलाओं के खेल में पहली बार इसका इस्तेमाल किया जाएगा।