रणजी ट्रॉफी: 73 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी टीम, घरेलू क्रिकेट में बना रिकॉर्ड
बाएं हाथ के स्पिनर आदित्य सरवते ने गुजरात के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच की दूसरी पारी में 17 रन देकर छह विकेट लिए। उनकी करिश्माई गेंदबाजी की बदौलत विदर्भ ने गुजरात के खिलाफ केवल 73 रनों का लक्ष्य बचाते हुए 18 रन से मैच जीत लिया। गुजरात की टीम 54 पर ऑलआउट हो गई। यह भारतीय फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में बचाया गया सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 1948-49 में बिहार ने दिल्ली के खिलाफ 78 रनों का बचाव किया था।
बेहतरीन रहा है आदित्य का करियर
पहली पारी में भी पांच विकेट लेने वाले आदित्य ने दूसरी पारी में भी गुजरात को आसान से दिख रहे लक्ष्य के सामने जमकर परेशान किया। 33 साल के खिलाड़ी ने 51वें फर्स्ट-क्लास मुकाबले में 21वीं बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। कुल मिलाकर चौथी बार उन्होंने मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। घरेलू क्रिकेट में वह 2,000 से अधिक रन बना चुके हैं और 290 से अधिक विकेट भी ले चुके हैं।