रणजी ट्रॉफी: सौरभ तिवारी ने लगाया सीजन का दूसरा शतक, लगातार जारी है शानदार प्रदर्शन
झारखंड के अनुभवी बल्लेबाज सौरभ तिवारी ने रणजी ट्रॉफी में पुडुचेरी के खिलाफ शानदार शतक लगाया है। तिवारी ने 144 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जिसमें 10 चौके शामिल रहे। तिवारी ने 110वें फर्स्ट-क्लास क्रिकेट मैच में 21वां शतक लगाया है। इसके अलावा वह 34 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। घरेलू करियर में वह 15,000 रन पूरे करने के करीब हैं। 2010 के बाद से वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले हैं।
सौरभ का शानदार फॉर्म जारी
इस सीजन सौरभ ने यह दूसरा शतक लगाया है। इससे पहले सर्विसेज के खिलाफ उन्होंने 165 रनों की पारी खेली थी। केरल के खिलाफ वह 97 रन बनाकर आउट हुए थे और शतक से चूक गए थे। इस सीजन वह चार अर्धशतक लगा चुके हैं और हर बार उन्होंने 60 से अधिक रनों की पारी खेली है। खबर लिखे जाने तक पुडुचेरी के खिलाफ झारखंड ने 342/3 का स्कोर बना लिया है।