जल्द ही होगी न्यूट्रल अंपायर्स की वापसी, लोकल अंपायर्स के इस्तेमाल को खत्म करेगी ICC
कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत होने पर क्रिकेट में कई चीजों में बदलाव देखने को मिला था। पहली बार लोगों ने खाली स्टेडियम में मैच खेले जाते देखा। खिलाड़ी मैच के बाद एक-दूसरे से हाथ तक नहीं मिला रहे थे। इस दौरान अंपायर्स को लेकर भी एक बड़ा बदलाव हुआ था और न्यूट्रल अंपायर्स को हटाकर घरेलू अंपायर्स का इस्तेमाल हो रहा था। हालांकि, अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) दोबारा न्यूट्रल अंपायर लाने वाली है।
कोरोना के कारण इस्तेमाल किए जा रहे थे लोकल अंपायर्स
2020 में जब कोरोना शुरु हुआ था तब कुछ महीनों तक क्रिकेट खेला ही नहीं जा सका था। इसके बाद जब क्रिकेट की वापसी होनी हुई तो ICC ने कुछ नए नियमों की घोषणा की थी। इन नियमों में न्यूट्रल की जगह घरेलू अंपायरों के इस्तेमाल की छूट दी गई थी। ICC का मानना था कि बॉयो-सेक्योर वातावरण में खेले जा रहे मैचों में अंपायरों को यहां-वहां लेकर जाना कठिन होगा।
जल्द कराई जाएगी न्यूट्रल अंपायर्स की वापसी- ICC चेयरमैन
ICC चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने बताया है कि जल्द ही न्यूट्रल अंपायर्स की वापसी कराई जाएगी। उन्होंने कहा, "हम कोरोना से बाहर निकल चुके हैं और अब हम फिर से न्यूट्रल अंपायर्स की वापसी करा रहे हैं। कुछ हफ्तों पहले हुई बोर्ड मीटिंग में इस बात पर फैसला लिया गया था। हम दोबारा न्यूट्रल अंपायर्स की वापसी देखने वाले हैं। फिलहाल मैं आपको इसके लिए निश्चित तारीख नहीं बता सकता हूं।"
लोकल अंपायर्स के कारण बढ़ाए गए थे रीव्यू
लोकल अंपायर्स की नियुक्ति के साथ ही ICC ने टीमों को मिलने वाले रीव्यू बढ़ा दिए थे। टेस्ट में टीमों को तीन और लिमिटेड ओवर्स में दो रीव्यू दिए जा रहे थे। ICC को लगता था कि लोकल और कम अनुभवी अंपायर्स की नियुक्ति होने पर गलती होने के मौके ज़्यादा होंगे और ऐसे में टीमों को अधिक रीव्यू दिए गए थे। अब देखना होगा कि क्या रीव्यू कम होंगे या फिर ऐसे ही बने रहेंगे।
इस तरह होती है लोकल अंपायर्स की नियुक्ति
होस्ट नेशन के ही दो अंपायर्स को इस्तेमाल करने की अवधारणा सबसे पहले 2002 में आई थी। 1994 से 2001 के बीच एक लोकल और एक न्यूट्रल अंपायर का इस्तेमाल किया जाता था। अंपायरों की नियुक्ति लोकल एलीट और इंटरनेशनल पैनल रेफरी और अंपायर्स से ICC के द्वारा किया जाना जारी था। जिस देश में कोई एलीट पैनल मैच ऑफिशियल नहीं होते हैं वहां बेस्ट लोकल इंटरनेशनल पैनल मैच ऑफिशियल की नियुक्ति करता है।