बेयरेस्टो और स्टोक्स के दम पर इंग्लैंड ने भारत को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
विश्व कप 2019 के 38वें मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने जॉनी बेयरेस्टो (111) और बेन स्टोक्स (79) की बदौलत 337 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारत के लिए रोहित शर्मा (102) और विराट कोहली (66) ने अच्छी पारियां खेली, लेकिन भारत को जीत नहीं दिला सके। जानें मैच में बने और टूटे रिकॉर्ड्स के बारे में।
रॉय और बेयरेस्टो ने की विश्व कप में भारत के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
जेसन रॉय (66) और जॉनी बेयरेस्टो (111) ने इंग्लैंड को धमाकेदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 160 रनों की साझेदारी की। भारत के खिलाफ विश्व कप में यह सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी हो गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड गॉर्डन ग्रीनिड्ज और डेसमंड हेंस के नाम था जिन्होंने 1979 विश्व कप में भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए 138 रन जोड़े थे।
चहल ने की विश्व कप में भारत के लिए सबसे महंगी गेंदबाजी
युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 88 रन लुटाए जो उनके वनडे करियर का सबसे खराब स्पेल था। 2003 में जवागल श्रीनाथ द्वारा 87 रन देने के बाद अब चहल विश्व कप में सबसे महंगी गेंदबाजी करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
लगातार तीन मैचों में 4 या उससे ज़्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने शमी
मोहम्मद शमी ने 69 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इससे पहले खेले दोनों मुकाबलों में उन्होंने 4-4 विकेट लिए थे। शाहिद अफरीदी के बाद विश्व कप में लगातार तीन मैचों में 4 या उससे ज़्यादा विकेट लेने वाले शमी दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा विश्व कप के एक मैच में 5 विकेट लेने वाले वह छठे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। 13 विकेट लेकर शमी भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
रोहित-कोहली बने दूसरे सबसे ज़्यादा शतकीय साझेदारी करने वाली भारतीय जोड़ी
रोहित शर्मा (102) ने कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की। यह वनडे में रोहित-कोहली की 17वीं शतकीय साझेदारी थी और यह जोड़ी भारत के लिए दूसरी सबसे ज़्यादा शतकीय साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है।
विश्व कप में लगातार 5 बार 50+ स्कोर बनाने वाले पहले कप्तान बने कोहली
विराट कोहली इस विश्व कप में शानदार फॉर्म में हैं और आज भी उन्होंने 66 रनों की पारी खेली। इस विश्व कप में यह कोहली का लगातार पांचवां 50 से ज़्यादा का स्कोर था और ऐसा करने वाले वह विश्व कप इतिहास के पहले कप्तान बन गए हैं। 2015 में स्टीव स्मिथ द्वारा लगातार पांच बार 50 से ज़्यादा का स्कोर बनाने के बाद वह ऐसा करने वाले दूसेस बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित शर्मा ने की सौरव गांगुली के शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी
रोहित ने धीमी शुरुआत की, लेकिन बाद में उन्होंने जमकर शॉट लगाए और 102 रनों की पारी खेली। इस विश्व कप में यह रोहित का तीसरा शतक था और उन्होंने एक विश्व कप में सबसे ज़्यादा तीन शतक लगाने वाले सौरव गांगुली की बराबरी कर ली है। एक विश्व कप में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड कुमार संगाकारा (4) के नाम दर्ज है जिन्होंने 2015 में चार शतक लगाए थे।
इस तरह मिली इंग्लैंड को जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने जॉनी बेयरेस्टो (111) और बेन स्टोक्स (79) की बदौलत 337 रनों का स्कोर खड़ा किया। मोहम्मद शमी ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और पांच विकेट झटके। 338 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा (111) और विराट कोहली (66) ने शानदार पारियां खेलीं। क्रिस वोक्स ने दो और लियाम प्लंकेट ने तीन विकेट झटके और इंग्लैंड को मैच जिता दिया।