
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: शिखर के शतक ने भारत को दिलाई जीत, जानें मैच के रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
ICC 2019 क्रिकेट विश्व कप के 14वें मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया है।
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शिखर धवन (117) के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने 353 रनों का लक्ष्य रखा था।
जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ (69) और डेविड वॉर्नर (56) ने अर्धशतकीय पारियां खेली, लोकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
जानिए मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड्स बने और टूटे।
अनोखा बदला
भारत ने लिया 2003 विश्व कप का अनोखा बदला
ऑस्ट्रेलिया ने 2003 विश्व कप में भारत के खिलाफ 350 से ज़्यादा रन बनाए थे। इसके साथ ही विश्व कप में भारत के खिलाफ 350 से ज़्यादा रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया पहली टीम बनी थी।
भारत ने इस मैच में 352 रन बनाए और विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 350 से ज़्यादा रन बनाने वाली भारत पहली टीम बन गई है।
इससे पहले कोई भी टीम विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 350 का आंकड़ा नहीं छू सकी थी।
शिखर धवन
शतकवीर धवन ने अपने नाम किए ये रिकॉर्ड्स
धवन ने इस मैच में 16 चौको की मदद से 109 गेंदो में 117 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।
साथ ही धवन विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अजय जडेजा के बाद शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं।
धवन (4) इंग्लैंड में वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं।
धवन (117) विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं।
रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे किए 2,000 रन
रोहित शर्मा ने इस मैच में 57 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और पहले विकेट के लिए धवन के साथ 127 रनों की साझेदारी की।
इसके साथ ही रोहित ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2,000 रन भी पूरे कर लिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये कारनामा करने वाले रोहित विश्व के चौथे बल्लेबाज़ हैं।
वनडे में रोहित का ये लगातार चौथा अर्धशतक था। अपने करियर में रोहित ने पहली बार ये कारनामा किया है।
सबसे ज़्यादा छक्के
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बने रोहित शर्मा
रोहित (57) ने इस मैच में एक छ्कका लगाया और इसके साथ ही उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 355 छक्के हो गए हैं।
रोहित शर्मा साथी खिलाड़ी एम एस धोनी (354) को पछाड़ कर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।
इस मैच में भारत के टॉप तीन (रोहित, धवन और कोहली) ने अर्धशतक लगाए। इससे पहले 2011 विश्व कप में सचिन, सहवाग और गंभीर ने यह कारनामा किया था।
मैच का लेखा-जोखा
इस तरह भारत को मिली जीत
भारत ने पहले खेलते हुए बल्लेबाज़ों के कलेक्टिव प्रदर्शन की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए थे।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया को वॉर्नर (56) और फिंच (36) ने पहले विकेट लिए 61 रनों की शुरुआत दिलाई, लेकिन मिडिल में स्मिथ (70 रन 69 गेंद) की धीमी पारी ने उसे मैच में पीछे कर दिया।
अंत में एलेक्स कैरी ने 35 गेंदो में 55 रन बनाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
ट्विटर पोस्ट
शिखर धवन ने अपने नाम किए ये खास रिकॉर्ड्स
Shikhar Dhawan today: (117 off 109 balls)
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) June 9, 2019
- 1st Indian with four ODI hundreds in England
- 2nd visiting player with four ODI hundreds in England
- Fastest to 1000 ODI runs in England (19 inns)
- 3rd highest World Cup score vs Australia#CWC19 #INDvAUS