#ENGvPAK: वनडे में ये कारनामा करने वाली पहली टीम बनी इंग्लैंड, पाकिस्तान को 4-0 से हराया
2019 क्रिकेट विश्व कप से पहले इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के पांचवे मैच में 54 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही इंग्लैंड ने 4-0 से सीरीज़ भी अपने नाम कर ली है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 297 रनों पर ऑलआउट हो गई। जानिए मैच में बने रिकॉर्ड्स और दिलचस्प आंकड़े।
वनडे में लगातार चार बार 340+ स्कोर बनाने वाली पहली टीम बनी इंग्लैंड
इस सीरीज़ का पहला मैच बारिश में धुल गया था, लेकिन उसके बाद सभी चार वनडे मैचों में इंग्लैंड ने 340 से ज़्यादा का स्कोर बनाया। इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में 373, तीसरे वनडे में 359 और चौथे वनडे में 341 रन बनाए थे। इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में लगातार चार बार 340 से ज़्यादा रन बनाने वाली इंग्लैंड पहली टीम बन गई है। पाकिस्तान ने इस सीरीज़ में लगातार तीन बार 340 से ज़्यादा रन बनाए हैं।
इंग्लैंड के नाम हुआ वनडे सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
पांच मैचों की इस वनडे सीरीज़ में इंग्लैंड को सिर्फ चार बार ही बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला। क्योंकि पहला मैच बारिश में धुल गया था। लेकिन फिर भी इंग्लैंड ने इस सीरीज़ में 1,424 रन बना दिए। इसके साथ ही इंग्लैंड के नाम वनडे सीरीज़ में किसी एक टीम द्वारा सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत का नाम था। भारत ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 1,275 रन बनाए थे।
2015 विश्व कप के बाद से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने आदिल रशीद
आदिल रशीद ने इस मैच में 54 रन देकर दो विकेट लिए। इसके साथ ही रशीद 2015 विश्व कप के बाद से वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा (129) विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। जो रूट ने इस मैच में 73 गेंदो में 84 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके साथ ही रूट 2015 विश्व कप के बाद से वनडे में सबसे ज़्यादा (3,498) रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में तीसरे नंबर पर आ गए हैं।
जेसन रॉय को मिला 'मैन ऑफ द सीरीज़' का खिताब
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ जेसन रॉय ने इस सीरीज़ के सिर्फ तीन मैचों में एक शतक और दो अर्धशतकों के साथ 92.33 की औसत से 277 रन बनाए। रॉय की शानदार बल्लेबाज़ी के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज़' के खिताब से नवाज़ा गया। वहीं मैच में पांच विकेट लेने वाले क्रिस वोक्स को 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड मिला। वोक्स ने सीरीज़ के चार मैचों में सबसे ज़्यादा 10 विकेट लिए।
इस तरह इंग्लैंड को मिली जीत
इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए बल्लेबाज़ों के कलेक्टिव प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान के सामने 352 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और एक समय सिर्फ 6 रन पर पाक के तीन बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए थे। लेकिन उसके बाद बाबर आज़म (80) और सरफराज अहमद (97) ने 146 रनों की साझेदारी की, लेकिन ये दोनों अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 54 रन देकर पांच विकेट लिए।