विश्व कप 2019: इंग्लैंड की फाइनल 15 सदस्यीय टीम घोषित, डॉसन और आर्चर को मिला मौका
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 30 मई से शुरू होने वाले 2019 विश्व कप के लिए फाइनल 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। पहले इंग्लैंड ने प्रारंभिक 15 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया था, लेकिन अब एलेक्स हेल्स, डेनली और डेविड विली की जगह लियाम डॉसन, जोफ्रा आर्चर और जेम्स विंस को टीम में शामिल किया है। इंग्लैंड ने फाइनल विश्व कप टीम में पांच बल्लेबाज़ों, पांच ऑलराउंडर, एक स्पिनर और चार तेज़ गेंदबाज़ों को जगह दी है।
पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन का विंस और आर्चर को मिला ईनाम
जोफ्रा आर्चर को आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र वनडे और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज़ के 2 मैच खेलने का मौका मिला था। तीनों ही मैचों में आर्चर ने अपनी तेज़ी और लाइन लेंथ से सभी को प्रभावित किया था। जेम्स विंस को भी पाक के खिलाफ सीरीज़ में मौका मिला था, जिसे उन्होंने दोनों हाथ से भुनाया। इसीलिए विश्व कप में उन्हें तीसरे सलामी बल्लेबाज़ के रूप में चुना गया है। विंस ने 2 मैच में 76 रन बनाए थे।
लियाम डॉसन रहे सरप्राइज़ पिक
इंग्लैंड ने विश्व कप के लिए स्पिन ऑलराउंडर लियाम डॉसन को टीम में शामिल किया है, जो सभी के लिए चौंकाने वाला फैसला है। इससे पहले प्रारंभिक टीम में जो डेनली को मौका दिया गया था, लेकिन पाक के खिलाफ डेनली के औसत प्रदर्शन के बाद बोर्ड ने ऑलराउंडर लियाम डॉसन फाइनल 15 में शामिल किया है। डॉसन ने आखिरी वनडे पिछले साल खेला था। डॉसन ने इंग्लैंड के लिए तीन टेस्ट, तीन वनडे और 6 टी-20 मैच खेले हैं।
आर्चर के आने से मज़बूत हुई है गेंदबाज़ी
प्रारंभिक विश्व कप टीम में इंग्लैंड की गेंदबाज़ी कुछ कमज़ोर दिख रही थी, लेकिन आर्चर के आने से अब वह कमी भी पूरी हो गई है। विश्व कप के लिए अब इंग्लैंड के पास क्रिस वोक्स, आर्चर, मार्क वुड और प्लंकेट जैसे गेंदबाज़ हैं। साथ ही टीम में मौजूद हरफनमौला खिलाड़ी टीम को संतुलन प्रदान करते हैं। घरेलू कंडीशंस में ये गेंदबाज़ किसी भी टीम के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं।
2019 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की फाइनल 15 सदस्यीय टीम
इंग्लैंड टीम- इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), टॉम कर्रन, लियाम प्लंकेट, अदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, लियाम डॉसन, जेम्स विंस और मार्क वुड।