क्या ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ रोक पाएगी भारतीय टीम? जानें संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन
ICC 2019 क्रिकेट विश्व कप का 14वां मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार, 9 जून को केनिंग्टन ओवल में भारतीय समयानुसार दोपहर 03:00 बजे से खेला जाएगा। विश्व कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के सामने अब तक निराशजनक रहा है। लेकिन विराट की युवा सेना बड़ा उलट फेर कर सकती है। 2019 विश्व कप में अब तक ऑस्ट्रेलिया को उसके पहले दोनों मैचों में जीत मिली है। वहीं भारत ने भी अपना पहला मुकाबला जीता था।
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया और भारत अब तक 136 बार आमने-सामने आ चुके हैं, जिसमें 77 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है, तो 49 मैच भारत ने जीते हैं। अगर विश्व कप में दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें तो इसमें ऑस्ट्रेलिया आगे है। दोनों टीमों ने अब तक विश्व कप में 11 मैच खेले हैं, जिसमें आठ मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, तो सिर्फ तीन मैचों में भारत को जीत मिली है।
सेम टीम के साथ उतर सकता है भारत
भारत को उसके पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत मिली थी। ऐसे में वो सेट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया का सामना कर सकता है। इसका मतलब है कि एक बार फिर शिखर धवन, रोहित शर्मा, और विराट कोहली टॉप में खेलते दिखाई देंगे। मिडिल ऑर्डर केएल राहुल, एम एस धोनी, केदार जाधव और हार्दिक पंड्या के ज़िम्मे रहेगा। गेंदबाज़ी में कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल के साथ भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह एक्शन में दिख सकते हैं।
एक बार फिर तीन तेज़ गेंदबाज़ के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया को अभी तक अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत मिली है। ऐसे में वह भारत के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा टॉप ऑर्डर में खेल सकते हैं। मिडिल ऑर्डर की ज़िम्मेदारी स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और एलेक्स कैरी पर रहेगी। गेंदबाज़ी में लेग स्पिनर एडम ज़ेम्पा के साथ तेज़ गेंदबाज़ नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क एक्शन में दिखाई दे सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, एम एस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह। ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, एडम ज़ेम्पा, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: हमारी बेस्ट Dream XI
विकेटकीपर- एलेक्स कैरी। बल्लेबाज़- डेविड वॉर्नर (उप-कप्तान), स्टीव स्मिथ, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान) और केएल राहुल। ऑलराउंडर- केदार जाधव और ग्लेन मैक्सवेल। गेंदबाज़- जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और पैट कमिंस। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।