2019 विश्व कप में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली
विश्व कप 2019 में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। विश्व के नंबर एक बल्लेबाज कोहली लंबे समय से वनडे और टेस्ट दोनों में गेंदबाजों को बुरी तरह परेशान कर रहे हैं। अपने करियर में तीसरी बार विश्व कप खेलने जा रहे कोहली इस बार कई रिकॉर्ड्स को तोड़ सकते हैं। जानें, इस विश्व कप में कोहली के निशाने पर रहने वाले सभी रिकॉर्ड्स के बारे में।
तेंदुलकर का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कोहली
कोहली का सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड्स तोड़ना आज के दौर में आम बात बन चुका है। पिछले कुछ सालों में कोहली ने सचिन के कई रिकॉर्ड्स पर धावा बोला है। तेंदुलकर (673) के नाम विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है जो उन्होंने 2003 में बनाया था। जिस तरह से कोहली रन बनाते हैं उस हिसाब से इस बार वह सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की भरपूर कोशिश करेंगे।
कई महान खिलाड़ियों की बराबरी कर सकते हैं कोहली
कोहली ने विश्व कप में 17 मैच खेले हैं और उनमें 587 रन बनाए हैं। उन्हें विश्व कप में 1,000 रन पूरे करने के लिए 413 रनों की जरूरत है। यदि कोहली 1,000 रन पूरे कर लेते हैं तो वह सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली ने विश्व कप में दो शतक लगाए हैं और उन्हें सचिन तेंदुलकर (6) के शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए पांच शतक चाहिए।
कुंबले को भी पीछे छोड़ सकते हैं कोहली
कोहली शानदार फील्डर हैं। उन्होंने अब तक विश्व कप में आठ कैच लिए हैं। अनिल कुंबले (14) विश्व कप में सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं और कोहली को उनका रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सात और कैच लेने की जरूरत है।
2019 विश्व कप को परिभाषित कर सकते हैं कोहली
कोहली के लिए 2019 विश्व कप बेहद शानादार साबित हो सकता है क्योंकि बल्ले से चमक बिखेरने के लिए उनके पास सभी गुण हैं। 59.57 का उनका औसत खुद उनके दबदबे की कहानी बयां करता है। वनडे में 10,843 रन बना चुके कोहली इंग्लैंड एंड वेल्श में भारत को विश्व विजेता बना सकते हैं। बल्लेबाजों को मदद करने वाली पिचों पर कोहली अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखा सकते हैं।