
क्या एडम जैंपा ने भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में की बॉल-टेंपरिंग की कोशिश? कप्तान फिंच ने दिया जवाब
क्या है खबर?
बीते रविवार को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप के मुकाबले में 36 रनों से हराया था। इस मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए थे।
ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जैंपा को गेंदबाजी के दौरान लगातार जेब में हाथ डालने उसके बाद गेंद के एक सिरे को रगड़ते हुए देखा गया, जिसके बाद लोगों ने उन पर गेंद से छेड़छाड़ का संदेह व्यक्त करना शुरु कर दिया।
वीडियो
सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था वीडियो
आजकल सोशल मीडिया पर लोग इतने तेज हैं कि किसी चीज के वायरल होने में ज़्यादा समय नहीं लगता है।
जैंपा का वीडियो भी देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गया और लोगों ने उस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी भी शुरु कर दी।
वीडियो को शेयर करने वाले लगभग सभी लोगों ने यही लिखा कि जैंपा गेंद के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे।
ट्विटर पोस्ट
देखें घटना का वीडियो
Please explain this @ICC, we’ve seen adam zampa dng ths many tyms. IndvsAus cwc’19. pic.twitter.com/9RUTBGaGFF
— Mukul Dixit (@mukultalks) June 10, 2019
बयान
हाथ को गर्म करने का सामान रखते हैं जैंपा- फिंच
मैच के दौरान की जैंपा की फोटो वायरल होने लगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि जैंपा ने अपनी जेब में हैंड वॉर्मर रखा था और वह हर मैच में इसे रखते हैं।
फिंच ने आगे कहा, "वास्तव में मैंने अब तक फोटो नहीं देखे हैं तो मैं इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन वह हर मुकाबले में हैंड वॉर्मर रखते हैं और कल भी ऐसा ही था।"
बॉल-टेम्परिंग
बॉल-टेम्परिंग में 12-12 महीने की सजा काटकर आए हैं स्मिथ-वॉर्नर
पिछले साल ही ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी बॉल-टेम्परिंग मामले में फंस चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में बल्लेबाज कैमरन बैंक्रॉफ्ट सैंडपेपर लेकर मैदान में आए थे।
इस घटना के मास्टरमाइंड वॉर्नर और स्मिथ थे।
बैंक्रॉफ्ट पर नौ महीने तो वहीं स्मिथ और वॉर्नर पर एक-एक साल का बैन लगा था।
इसके अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ पर 2020 तक कप्तानी करने पर भी बैन लगाया था तो वहीं वॉर्नर कभी भी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान नहीं बन सकते।