Page Loader
IPL 2019: रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने RCB को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स

IPL 2019: रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने RCB को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स

Mar 29, 2019
12:13 am

क्या है खबर?

IPL 2019 के 7वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 रनों से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी MI ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 187 रन बनाएं थे। जिसके जवाब में RCB की टीम 181 रन ही बना पाई। RCB के लिए एबी डिविलियर्स ने नाबाद 70 रन बनाएं, लेकिन वह RCB को जीत नहीं दिला सके। आइये जानते हैं कि मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड्स बने और टूटे।

रिकॉर्ड

युजवेंद्र चहल ने अपने नाम किए ये खास रिकॉर्ड

इस मैच में युजवेंद्र चहल ने 38 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके साथ ही वह टी-20 क्रिकेट में बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 50 विकेट लेने पहले गेंदबाज़ बन गए हैं। टी-20 में भारतीय गेंदबाज़ों द्वारा एक वेन्यू पर 50 विकेट लेने के मामले में चहल, अमित मिश्रा (कोटला) और हरभजन (वानखेड़े) के बाद तीसरे गेंदबाज़ बन गए हैं। RCB के लिए मुंबई के खिलाफ बेस्ट प्रदर्शन के मामले में चहल 38/4 तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

क्या आप जानते हैं?

एबी डिविलियर्स ने पूरे किए 4,000 IPL रन

विशाल रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एबी डिविलियर्स ने 70 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। इसके साथ ही डिविलियर्स ने इस लीग में 4,000 रन पूरे कर लिए हैं। IPL में 4,000+ रन बनाने वाले डिविलियर्स तीसरे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं।

कीर्तिमान

विराट कोहली ने IPL में पूरे किए 5,000 रन

लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने 32 गेंदो में 46 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही वह IPL में 5,000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं। IPL में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 100 से ज़्यादा रन बनाने वाले कोहली पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। रैना, धवन और धोनी के बाद विराट कोहली मुंबई इंडियंस के खिलाफ 600 से ज़्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज़ बन गए हैं।

प्रदर्शन

युवराज सिंह और हार्दिक पंड्या ने खेली विस्फोटक पारी

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस एक समय रोहित शर्मा के आउट होने के बाद फंस गई थी, लेकिन चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए युवराज ने तीन गेंदो में तीन छक्के लगाकर मुंबई की पारी को तेज़ी प्रदान की। इसके बाद 147 रनों पर 7 विकेट गिरने के बाद एक बार फिर मुंबई की पारी रुक गई थी, लेकिन हार्दिक पंड्या (नाबाद 32 रन 14 गेंद) ने तेज़ तर्रार पारी खेल कर टीम को 180 के पार पहुंचा दिया।

व्यक्तिगत

अंपायर की गलती से हारी RCB

RCB को आखिरी गेंद पर 7 रनों की ज़रूरत थी, मलिंगा ने नो-बॉल फेंकी, लेकिन अंपायर ने इस पर ध्यान नहीं दिया। अगर अंपायर उस बॉल को नो-बॉल देते, तो RCB को आखिरी गेंद पर (जो फ्री हिट होती) सिर्फ 4 रनों की ज़रूरत होती।

लेखा-जोखा

इस तरह मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में मिली जीत

मुंबई ने पहले खेलते हुए रोहित शर्मा (48), सूर्यकुमार यादव (38) और हार्दिक पंड्या (32*) के बदौलत 187 रन बनाएं थे। जिसके जवाब में RCB 5 विकेट पर 181 रन ही बना सकी। RCB को आखिरी ओवर में 17 रनों की ज़रूरत थी, पहले गेंद पर छक्का लगाने के बाद भी शिवम दुबे और डिविलियर्स RCB को जीत नहीं दिला सके। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए।