Page Loader
IPL 2019: 'हिटमैन' रोहित करेंगे पारी की शुरूआत, युवराज को मिडिल में मिल सकता है मौका

IPL 2019: 'हिटमैन' रोहित करेंगे पारी की शुरूआत, युवराज को मिडिल में मिल सकता है मौका

Mar 20, 2019
12:48 pm

क्या है खबर?

दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग IPL के 12वें सीज़न का आगाज़ 23 मार्च से होगा। IPL 2019 की शुरूआत से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। मंगलवार को मुंबई इंडियंस के अभ्यास सत्र के बाद मीडिया से बातचीत में रोहित ने कहा कि वह IPL के आगामी सीज़न के सभी मैचों में पारी की शुरूआत करेंगे। मुंबई इंडियंस को अपना पहला मैच 24 मार्च को मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है।

बातचीत

इस साल मैं IPL के सभी मैचों में पारी की शुरुआत करूंगा- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने कहा, "बल्लेबाज़ी को लेकर मेरी सोच बिल्कुल साफ है। मैं पहले भी पारी की शुरुआत कर चुका हूं। टीम को जहां ज़रूरत होगी मैं वहां पर खेलने के लिए तैयार हूं।" रोहित ने आगे कहा, "जैसा कि मैंने पहले कहा कि टीम को मेरी जिस नंबर पर बल्लेबाज़ी की ज़रूरत होगी, मैं उस नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए तैयार हूं, लेकिन इस साल मैं IPL के सभी मैचों में पारी की शुरुआत करूंगा।"

आंकड़े

IPL में 19 मैचों में पारी की शुरूआत कर चुके हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें पारी की शुरूआत करने में ही सफलता मिली है। इसीलिए IPL 2019 में भी वह ओपनिंग करेंगे। आपको बता दें कि रोहित IPL में 19 पारियों में पारी की शुरूआत कर चुके हैं, जिसमें उनके नाम 40.87 की औसत से 613 रन हैं। वहीं तीन नंबर पर रोहित ने 40 पारियों में 920 रन बनाएं हैं। चार नंबर पर रोहित के नाम 86 पारियों में 2,392 रन हैं।

युवी

रोहित के ओपनिंग करने से युवराज को मिडिल में मिल सकता है मौका

MI ने 1 करोड़ रूपये में युवराज सिंह को अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन टीम में पहले से मिडिल में कई विकल्प होने की वजह से युवराज को अंतिम ग्याराह में जगह मिल पाना मुश्किल था। अब जब रोहित पारी की शुरूआत करेंगे, तो ऐसे में युवराज को चार नंबर मौका मिल सकता है। भारतीय टीम में भी चार नंबर की जगह खाली है। ऐसे में युवराज IPL में रन बना कर टीम में वापसी कर सकते हैं।

लेखक के विचार

युवराज के लिए वरदान साबित हो सकता है रोहित का ओपनिंग करना

2017 से खराब फॉर्म के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे युवराज के लिए IPL 2019, टीम में वापसी के लिए एकमात्र विकल्प है। अगर रोहित चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करते तो युवराज का अंतिम ग्याराह में खेलना मुश्किल था, लेकिन रोहित के ओपनिंग करने से उन्हें चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करने का मौका मिल सकता है। अगर युवी चार नंबर पर कारगार साबित होते हैं, तो वह विश्व कप के लिए भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।