Page Loader
ये बल्लेबाज़ तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर के विश्व कप में सबसे ज़्यादा शतकों का रिकॉर्ड

ये बल्लेबाज़ तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर के विश्व कप में सबसे ज़्यादा शतकों का रिकॉर्ड

May 20, 2019
08:55 am

क्या है खबर?

क्रिकेट का सबसे बड़ा महासंग्राम 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में खेला जाएगा। विश्व कप के इतिहास का यह 12वां संस्करण है। विश्व कप में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 1992 से 2011 के बीच 45 मैचों में सबसे ज़्यादा 6 शतक लगाए हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि 2019 क्रिकेट विश्व कप में वह कौन-कौन से बल्लेबाज़ हैं जो सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

#1

भारत के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने 2015 विश्व कप के 8 मैचों में 2 शतक लगाए थे। मौजूदा वक्त में धवन शानदार फॉर्म में हैं। IPL 2019 में धवन ने 16 मैचों में 521 रन बनाए हैं। 2019 विश्व कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। जिसमें सिर्फ लीग मैचों में ही सभी टीमें 9-9 मैच खेलेंगी। ऐसे में धवन पांच शतक लगाकर सचिन के इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं।

#2

'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल

'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल के नाम वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। विश्व कप में गेल के नाम 26 मैचों में 2 शतक दर्ज हैं। गेल 2019 विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। ऐसे में वह इस विश्व कप में बड़ा विस्फोट कर सकते हैं। गेल ने IPL 2019 में 13 मैचों में 490 रन बनाए थे और वह मौजूदा वक्त में शानदार फॉर्म में है।

#3

रन मशीन किंग कोहली

विराट कोहली के नाम विश्व कप के 17 मैचों में 2 शतक हैं। 2019 विश्व कप में कोहली पांच शतक लगाकर सचिन के रिकॉर्ड को अपने नाम करने के सबसे बड़े दावेदार हैं। विश्व कप में अब तक कोहली ने 41.92 की औसत से रन बनाए हैं। इस बार तो विश्व कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। जिसमें सिर्फ लीग मैचों में ही सभी टीमें 9-9 मैच खेलेंगी। ऐसे में कोहली इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं।

#4 & #5

न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गप्टिल और साउथ अफ्रीका के हाशिम आमला

मार्टिन गप्टिल के नाम विश्व कप के 17 मैचों में 2 शतक हैं। साथ ही गप्टिल ने 57.78 की औसत से विश्व कप में रन बनाए हैं। गप्टिल के ही नाम विश्व कप में किसी बल्लेबाज़ द्वारा उच्चतम रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। साउथ अफ्रीका के हाशिम आमला भी विश्व कप में 2 शतक लगा चुके हैं। आमला भी राउंड रॉबिन फॉर्मेट का फायदा उठाकर सचिन के रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं।