विश्व कप 2019: सभी 10 देशों की टीमों के कप्तानों के प्रदर्शन पर एक नज़र
ICC 2019 क्रिकेट विश्व कप 30 मई से शुरु होगा। क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट को और रोमांचित बनाने के लिए ICC ने इसे राउंड रॉबिन फॉर्मेट में आयोजित किया है। जिसमें सभी 10 टीमें आपस में लीग चरण में एक-एक मैच खेलेगी। इसके बाद टॉप-4 टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। आइये जानते हैं कि 2019 विश्व कप में भाग लेने जा रहे सभी 10 देशों की टीमों के कप्तानों में जीत-हार में किसका प्रदर्शन बेहतर है।
इयोन मोर्गेन और विराट कोहली
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गेन ने 100 वनडे मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 61 मैचों में उन्हें जीत और 32 मैचों में हार मिली है। मोर्गेन ने बतौर कप्तान 45.99 की औसत से 3,679 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने भारत के लिए 68 वनडे मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 49 मैचों में उन्हें जीत और सिर्फ 17 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। विराट ने बतौर कप्तान 80.84 की औसत से 4,123 रन बनाए हैं।
फैफ डू प्लेसिस और केन विलियमसन
फैफ डू प्लेसिस ने साउथ अफ्रीका के लिए 30 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्हें 25 मैचों में जीत और सिर्फ 5 मैचों में हार मिली है। साथ ही प्लेसिस ने बतौर कप्तान 55.82 की औसत से 1,284 रन बनाए हैं। केन विलियमसन ने न्यूज़ीलैंड के लिए 66 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्हें 35 मैचों जीत और 29 मैचों में हार मिली है। साथ ही विलियमसन ने बतौर कप्तान 46.34 की औसत से 2,827 रन बनाए हैं।
आरोन फिंच और सरफराज अहमद
आरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 18 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्हें 10 मैचों में जीत और 8 मैचों में हार मिली है। साथ ही फिंच ने बतौर कप्तान 44.17 की औसत से 751 रन बनाए हैं। सरफराज अहमद ने पाकिस्तान के लिए 40 वनडे मैचों में कप्तानी की है। इसमें 21 मैचों में उन्हें जीत और 17 मैचों में हार मिली है। साथ ही सरफराज ने बतौर कप्तान 35.00 की औसत से 630 रन बनाए हैं।
जेसन होल्डर और मशरफे मुर्तजा
जेसन होल्डर ने वेस्टइंडीज के लिए 74 वनडे मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्हें 22 मैचों में जीत और 46 मैचों में हार मिली है। साथ ही होल्डर ने बतौर कप्तान 1,465 रन और 92 विकेट लिए हैं। मशरफे मुर्तजा ने बांग्लादेश के लिए 77 वनडे मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्हें 44 मैचों में जीत और 31 मैचों में हार मिली है। साथ ही मुर्तजा ने बतौर कप्तान 543 रन और 97 विकेट लिए हैं।
गुलाबदीन नईब और दिमुथ करुणारत्ने
अफगानिस्तान के लिए 2019 विश्व में गुलाबदीन नईब पहली बार कप्तानी करेंगे। गुलाबदीन ने 55 वनडे मैचों में 830 रन और 50 विकेट अपने नाम किए हैं। दिमुथ करुणारत्ने ने श्रीलंका के लिए सिर्फ एक मैच में अभी तक कप्तानी की है। स्कॉटलैंड के खिलाफ अपनी कप्तानी में पहला मैच उन्होंने जीत लिया था। बतौर कप्तान करुणारत्ने ने एक मैच में 77 रन बनाए हैं। करुणारत्ने ने 18 वनडे मैचों में 20.54 की औसत से 267 रन बनाए हैं।