वेस्टइंडीज से भिड़ेगी श्रीलंका, जानें ड्रीम इलेवन और संभावित टीमें
विश्व कप के 39वें मैच में रिवरसाइड ग्राउंड पर 1 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 3:00 बजे से श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला खेला जाएगा। सात में से पांच मुकाबले गंवाकर वेस्टइंडीज सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है और उनके लिए यह मुकाबले सम्मान बचाने जैसा होगा। सात मैचों में छह अंक हासिल करने वाली श्रीलंका भी लगभग सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है, लेकिन जीत हासिल करके वे उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेंगे।
दोनों टीमों के हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नजर
वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज और श्रीलंका अब तक 56 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें 28 मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं, तो 25 मैचों में श्रीलंका को जीत मिली है। विश्व कप में दोनों टीमें अब तक आठ मुकाबले खेल चुकी हैं जिसमें से चार बार वेस्टइंडीज को जीत मिली है तो वहीं श्रीलंका ने तीन मुकाबले जीते हैं। इन दोनों के बीच विश्व कप में एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकल सका है।
लचर बल्लेबाजी है श्रीलंका की मुसीबत
श्रीलंका इस टूर्नामेंट में अपनी लचर बल्लेबाजी के कारण ही इतना संघर्ष कर रही है। टीम ने लगभग हर मैच में बल्लेबाजी से निराश किया है। कुशल परेरा और दिमुथ करुणारत्ने को छोड़ दिया जाए तो कोई भी बल्लेबाज अब तक कुछ खास नहीं कर सका है। पिछले कुछ मैचों में परेरा और करुणारत्ने भी फेल हुए हैं। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें स्टार्ट मिल रहा है, लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं।
वेस्टइंडीज को दिखानी होगी समझदारी
भारत के खिलाफ मुकाबले में वेस्टइंडीज ने गेंदबाजी से भारत को बुरी तरह दबाव में रखा था, लेकिन अंत में उनका प्रेशर कम हो गया। बल्लेबाजी के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने काफी जल्दबाजी दिखाई और लगातार विकेट फेंकते रहे। चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी वेस्टइंडीज को समझदारी दिखाने होगी क्योंकि वनडे मुकाबले में धैर्य और साझेदारी के साथ ही मुकाबला जीता जा सकता है। वेस्टइंडीज ने कई जीते हुए मुकाबले गंवाए हैं।
वेस्टइंडीज और श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुशल परेरा (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, कुशल परेरा, लहिरू थिरिमाने, तिसारा परेरा, धनंजया डिसिल्वा, जीवन मेंडिस, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल और इसुरु उदाना। वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्रिस गेल, सुनील एंब्रीस, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, जैसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रेथवेट, फैबिएन एलन, एश्ले नर्स, केमार रोच और शेल्डन कोट्रेल।
श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज: हमारी बेस्ट Dream XI
विकेटकीपर: शाई होप। बल्लेबाज: अविष्का फर्नांडो, कुशल परेरा, सुनील एंब्रीस और शिमरॉन हेटमायर। ऑलराउंडर: तिसारा परेरा और जैसन होल्डर। गेंदबाज: लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, शेल्डन कोट्रेल और केमार रोच। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।