IPL 2019: जानिए मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद में कौन है ज़्यादा मज़बूत
मुंबई इंडियंस (MI) IPL की सबसे सफल टीमों में से एक है। IPL के इतिहास में MI तीन बार इस लीग का खिताब अपने नाम कर चुकी है। IPL 2019 में एक बार फिर उसकी नज़रे खिताब पाने पर रहेगी। SRH के लिए IPL के पिछले तीन सीज़न बेहद शानदार रहे हैं। IPL 2019 में SRH एक बार फिर खिताब की दावेदार मानी जा रही है। आइये जानते हैं कि IPL 2019 में दोनों टीमों में कौन ज़्यादा मज़बूत है।
दोनों टीमों की बल्लेबाज़ी
IPL के 12वें सीज़न में भी मिडिल ऑर्डर MI की समस्या लग रहा है। इस सीज़न में भी टीम में लुईस, सूर्यकुमार, ईशान और डिकॉक के रूप में शानदार टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं, लेकिन मिडिल ऑर्डर में टीम रोहित और पोलार्ड के भरोसे है। वहीं SRH के पास केन विलियमसन, वार्नर, बेयरस्टो, गुप्टिल, यूसुफ पठान, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी और शाकिब के रूप में पावर पैक बल्लेबाज़ हैं। बल्लेबाज़ी की तुलना में, SRH मुंबई से बेहतर नज़र आ रही है।
दोनों टीमों के हरफनमौला खिलाड़ी
IPL 2019 में MI और SRH दोनों टीमों के पास ही बेहरतीन हरफनमौला खिलाड़ियों के विकल्प हैं। मुंबई के पास हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के रूप में बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। साथ ही पोलार्ड और कटिंग भी दोनों को अच्छा सपोर्ट कर सकते हैं। वहीं SRH की टीम में विजय शंकर, यूसुफ पठान, शाकिब और मोहम्मद नबी के रूप में शानदार हरफनमौला खिलाड़ी हैं। प्लेइंग इलेवन के हिसाब से SRH की तुलना में MI के पास बेहतरीन ऑलराउंडर हैं।
दोनों टीमों के स्पिन गेंदबाज़
स्पिन गेंदबाज़ के रूप में मुंबई के पास मयंक और अन्य स्पिन ऑलराउंडर हैं। वहीं SRH की टीम में राशिद खान, नबी, शाकिब और नदीम जैसे स्पिन गेंदबाज़ हैं। स्पिन गेंदबाज़ों में SRH, मुंबई से आगे नज़र आ रही है।
दोनों टीमों के तेज़ गेंदबाज़
IPL 2019 में MI और SRH दोनों ही टीमों के पास बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ों की फौज है। MI के पास जहां जसप्रीत बुमराह, बरिंदर स्रान, लसिथ मलिंगा, मैकलेनघन, एडम मिल्ने और बेहरनडार्फ जैसे तेज़ गेंदबाज़ हैं। वहीं SRH के पास भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बसिल थंपी, संदीप शर्मा और नटराजन जैसे शानदार तेज़ गेंदबाज़ हैं। दोनों ही टीमों में तेज़ गेंदबाज़ों के बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं। तेज़ गेंदबाज़ों की तुलना में दोनों टीमें समान नज़र आ रही हैं।
दोनों टीमों की बीच हेड-टू-हेड मीटिंग
MI और SRH के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें तो इसमें हैदराबाद, MI से आगे है। दोनों टीमों के बीच अब तक 12 मैचों में SRH को जहां 7 मैचों में जीत मिली है। वहीं MI ने 5 मैच में जीत दर्ज की है।