विश्व कप 2019: जानें इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन, आसान नहीं होगा इस टीम को हराना
ICC 2019 क्रिकेट विश्व कप का आगाज़ 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में होगा। घरेलू कंडीशंस के कारण इंग्लैंड को इस टूर्नामेंट को जीतने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। इंग्लैंड की मौजूदा वनडे टीम के सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं। साथ ही ICC वनडे रैंकिंग भी इंग्लैंड पहले नंबर पर है। बाकी सभी टीमों की तुलना में इंग्लैंड ज़्यादा संतुलित टीम दिख रही है। जानिए 2019 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन।
2015 से जीत प्रतिशत के मामले में नंबर वन है इंग्लैंड
2015 विश्व कप के बाद से वनडे क्रिकेट में जीत और हार के रेशियो में इंग्लैंड 73.68% के साथ पहले नंबर पर है। इस बीच इंग्लैंड ने 19 सीरीज़ खेली, जिसमें 14 सीरीज़ में उसने जीत दर्ज की।
टॉप ऑर्डर है इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी की मज़बूत कड़ी
2019 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम में टॉप ऑर्डर में जेसन रॉय, जानी बेयरस्टो और जो रूट जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ हैं। बेयरस्टो ने वनडे में पिछले साल 22 मैचों में चार शतकों के साथ 1,025 रन बनाए थे। जेसन रॉय ने पिछले साल 22 मैचों 894 रन बनाए थे। वहीं इस साल रॉय 6 मैचों में 400 से ज़्यादा रन बना चुके हैं। जो रूट ने पिछले साल 24 मैचों में 946 रन बनाए थे।
मिडिल में भी इंग्लैंड के पास हैं शानदार खिलाड़ी
विश्व कप के लिए मिडिल ऑर्डर में इंग्लैंड के पास इयोन मोर्गेन, बेन स्टोक्स और जोस बटलर जैसे खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड की टीम की यही खासियत है कि वह किसी एक या दो खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है। मोर्गेन ने पिछले साल 22 मैचों में 756 रन बनाए थे। स्टोक्स ने पिछले साल 500 से ज़्यादा रन और 22 विकेट अपने नाम किए थे। जोस बटलर इसी साल 8 मैचों में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगा चुके हैं।
दो स्पिनर्स और तीन तेज़ गेंदबाज़ के साथ उतर सकती है इंग्लैंड
विश्व कप में इंग्लैंड की अंतिम 11 में मोईन अली और राशिद खान दोनों को मौका मिल सकता है। वनडे क्रिकेट में इन दोनों की जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। तेज़ गेंदबाज़ी में क्रिस वोक्स, टॉम कर्रन और मार्क वुड एक्शन में दिख सकते हैं। वैसे इंग्लैंड के पास डेविड विली और लियाम प्लंकेट के रूप में अन्य विकल्प भी मौजूद हैं। इंग्लैंड के पास निचले क्रम में अच्छे बॉलिंग ऑलरांउडर्स हैं, जो उसे एक मज़बूत टीम बनाते हैं।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स, टॉम कर्रन और मार्क वुड।