विश्व कप 2019: ऑस्ट्रेलिया को मात दे पाएगी विराट सेना? जानिए दोनों टीमों के आंकड़े
भारत 2019 विश्व कप का अपना दूसरा मैच 9 जून को पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में खेलेगा। भारत को क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी जीत मिली थी। विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत का प्रदर्शन निराशजनक रहा है। लेकिन इस मैच में विराट सेना से भारतीय क्रिकेट फैंस को काफी उम्मीदें रहेंगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप और वनडे के आंकड़े।
केनिंग्टन ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के आंकड़े
केनिंग्टन में भारत ने अब तक 15 मैच खेले हैं, जिसमें उसे पांच मैचों में जीत और नौ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी इस मैदान पर 15 मैच खेले हैं, जिसमें उसे आठ मैचों में जीत और छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया का सर्वाधिक टीम टोटल 328 रन है। वहीं भारत ने इस मैदान पर सबसे ज़्यादा 321 रन बनाए हैं।
वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया और भारत की क्रिकेट टीमें अब तक कुल 136 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें 77 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, तो सिर्फ 49 मैचों में भारत को जीत मिली है। वहीं दस मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है।
दोनों टीमों के बीच सर्वाधिक और लोवेस्ट टीम टोटल
वनडे में भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक टीम टोटल 383 रन है, जो भारत ने 2013 में बनाया था। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे में भारत के खिलाफ सबसे ज़्यादा 359 रन बनाए हैं। वनडे में ऑस्ट्रेलिया 24 बार भारत के खिलाफ 300 से ज़्यादा रन बना चुका है। भारत ने 15 बार 300 से ज़्यादा रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत का लोवेस्ट स्कोर 63 रन है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सबसे कम 101 रन बनाए हैं।
विश्व कप में दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड
विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हेड-टू-हेड की बात करें, तो इसमें ऑस्ट्रेलिया आगे है। दोनों टीमों ने अब तक विश्व कप में 11 मैच खेले हैं, जिसमें तीन मैच में भारत को और आठ मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है।
दोनों टीमों के बीच सबसे ज़्यादा और सबसे कम रनों के अंतराल से जीत
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सबसे ज़्यादा रनों के अंतराल से जीत 2004 में दर्ज की थी। जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 208 रनों से हराया था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1983 में 118 रनों से हराया था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे कम रनों के अंतराल से जीत 1996 में की थी। जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच रन से हराया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वनडे में 1987 और 1992 में एक रन से हराया था।
एक पारी में सबसे ज़्यादा अतिरिक्त रन
वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच एक पारी में सबसे ज़्यादा अतिरिक्त रन देने का रिकॉर्ड भारत के नाम है। भारत ने 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में 39 रन अतिरिक्त के रूप में दिए थे।
दोनों टीमों के बीच सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 मैचों में 3,077 रन बनाए हैं। मौजूदा बल्लेबाज़ों में भारत के रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 मैचों में 1,980 और विराट कोहली ने 36 मैचों में 1,645 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच के नाम 25 मैचों में 1,013 रन और ग्लेन मैक्सवेल के नाम 24 मैचों में 718 रन हैं।
दोनों टीमों के बीच सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
वनडे में इन दोनों टीमों के बीच सबसे ज़्यादा विकेट ब्रेट ली (55) के नाम है। मौजूदा गेंदबाज़ों में रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 मैच में 23 और भुवनेश्वक कुमार ने 17 मैचों में 20 विकेट लिए हैं। वहीं भारत के कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 मैचों में 19 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पाट कमिंस ने भारत के खिलाफ 11 मैचों में 18 विकेट और एडम ज़ेम्पा ने 9 मैचों में 15 विकेट लिए हैं।
दोनों टीमों के बीच सबसे ज़्यादा शतक और अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़
मौजूदा बल्लेबाज़ों में भारत के विराट कोहली के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ शतक और रोहित शर्मा के नाम सात शतक हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा और आरोन फिंच भारत के खिलाफ 2-2 शतक लगा चुके हैं। साथ ही विराट कोहली के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 शतक और रोहित शर्मा के नाम 14 अर्धशतक हैं। वहीं भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच के नाम नौ अर्धशतक और स्मिथ और ख्वाजा के नाम पांच-पांच अर्धशतक हैं।
एक पारी में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
दोनों टीमों के बीच एक पारी में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा (209) के नाम है। मौजूदा बल्लेबाज़ों में भारत के शिखर धवन सबसे ज़्यादा तीन बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। दोनों टीमों के बीच सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा (69) के नाम है। ग्लेन मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ 33 छक्के लगाए हैं। मौजूदा गेंदबाज़ों में युजवेंद्र चहल और मिचेल स्टार्क एक पारी में 6-6 विकेट ले चुके हैं।