Page Loader
ISS पर क्या खाते और कैसे सोते हैं अंतरिक्ष यात्री? शुभांशु शुक्ला ने छात्रों को बताया
शुभांशु शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से स्कूली छात्रों से बातचीत की है (तस्वीर: नासा)

ISS पर क्या खाते और कैसे सोते हैं अंतरिक्ष यात्री? शुभांशु शुक्ला ने छात्रों को बताया

Jul 04, 2025
10:59 am

क्या है खबर?

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने 3 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से स्कूली छात्रों से बातचीत की है। इस बातचीत का आयोजन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के 'विद्यार्थी संवाद' कार्यक्रम के तहत हुआ, जिसमें सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों को अंतरिक्ष में जीवन, दिनचर्या और चुनौतियों के बारे में जानने का मौका मिला। शुक्ला ने इस दौरान बच्चों के सवालों के जवाब बड़े ही सरल और रोचक ढंग से दिए।

नींद 

कैसे सोते हैं अंतरिक्ष यात्री?

बच्चों ने पूछा कि अंतरिक्ष में अंतरिक्ष यात्री कैसे सोते हैं। इस पर शुक्ला ने बताया कि वहां न तो फर्श होता है न छत, इसलिए कोई दीवार पर सोता है तो कोई छत पर। उन्होंने कहा कि सोते समय खुद को स्लीपिंग बैग से बांधना पड़ता है, ताकि तैरते हुए दूसरी जगह न चले जाएं। उन्होंने यह भी बताया कि अंतरिक्ष में हर समय व्यस्त रहते हैं, लेकिन जब मौका मिले तो खेल भी खेलते हैं।

अनुभव 

शरीर के बदलाव और खास अनुभव 

शुक्ला ने बताया कि अंतरिक्ष में शरीर को नई स्थिति से तालमेल बैठाना होता है और वापसी पर फिर से धरती के गुरुत्वाकर्षण से सामंजस्य बैठाना चुनौती होती है। उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष में समय बिताना बेहद खास अनुभव होता है और वहां से पृथ्वी का नजारा सबसे सुंदर होता है। छात्रों ने पूछा कि खाली समय में क्या करते हैं, तो उन्होंने बताया कि बाहर जाकर अंतरिक्ष को निहारना सबसे बड़ा सुकून देता है।

खाना

भोजन और खास यादें 

शुक्ला ने बताया कि अंतरिक्ष में पहले से पैक किया हुआ पौष्टिक भोजन दिया जाता है, लेकिन हर किसी को अपने पसंदीदा खाने का भी विकल्प दिया जाता है। उन्होंने कहा कि वे अपने साथ गाजर का हलवा, मूंग दाल का हलवा और आम रस जैसी मिठाइयां भी ले गए हैं। शुक्ला बताया कि ये खाने की चीजें वहां प्रेरणा और खुशी देती हैं। उन्होंने अपनी बात "जय हिंद, जय भारत" के उद्घोष के साथ खत्म की।