LOADING...
शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष मिशन का लॉन्च फिर टला, इस बार यह समस्या बनी वजह
शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष मिशन का लॉन्च फिर टला (तस्वीर: एक्सिओम स्पेस)

शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष मिशन का लॉन्च फिर टला, इस बार यह समस्या बनी वजह

Jun 11, 2025
08:16 am

क्या है खबर?

भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष जाने वाला मिशन का लॉन्च एक बार फिर टल गया है। स्पेस-X के फाल्कन-9 रॉकेट के जरिए एक्सिओम-4 मिशन को आज (11 जून) शाम लॉन्च किया जाना था, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते इसे रोकना पड़ा। स्पेस-X ने कहा है कि नया लॉन्च समय जल्द ही तय किया जाएगा, जब तक सारी जांचें पूरी नहीं हो जातीं। इससे पहले भी इस मिशन की लॉन्चिंग टल चुकी है।

वजह

LOX रिसाव बनी देरी की वजह

स्पेस-X टीम ने जांच में पाया कि रॉकेट के बूस्टर में लिक्विड ऑक्सीजन (LOX) का रिसाव हो रहा था, जो पहले पकड़ में नहीं आया था। यह रिसाव पिछले स्टारलिंक मिशन के बाद की मरम्मत में छूट गया था। इसके अलावा, इंजन-5 में थ्रस्ट कंट्रोल की समस्या भी मिली, जिसे बाद में ठीक कर दिया गया। कंपनी ने कहा है कि रिसाव को पूरी तरह रोकने के लिए जरूरी तकनीकी काम अभी जारी है।

रुकावट

कब-कब टला लॉन्च?

एक्सिओम-4 मिशन की लॉन्चिंग अब तक कई बार टल चुकी है। पहले इसे 29 मई को लॉन्च किया जाना था, लेकिन कुछ कारणों से टाल दिया गया। इसके बाद 8 जून की तारीख तय की गई, फिर 10 जून शाम 05:30 बजे शेड्यूल किया गया, लेकिन खराब मौसम के चलते इसे 11 जून तक बढ़ाया गया। अब 11 जून को भी तकनीकी खराबी के कारण यह लॉन्च नहीं हो सकेगा।

प्राथमिकता

सुरक्षा बनी सबसे बड़ी प्राथमिकता

स्पेस-X के अधिकारी विलियम गेरस्टेनमेयर ने बताया कि कंपनी सुरक्षा और सटीकता को सबसे ऊपर रखती है। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष यात्रा बेहद जटिल है और हर मिशन से कुछ नया सीखने को मिलता है। लॉन्च से पहले की ड्राई रिहर्सल सफल रही थी, लेकिन रिसाव की वजह से मिशन को स्थगित करना पड़ा है। इस मिशन के तहत शुक्ला समेत 4 अंतरिक्ष अंतरिक्ष यात्री 14 दिनों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) जाएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट