
क्या मस्क-ट्रंप विवाद से खतरे में पड़ सकता है शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष मिशन?
क्या है खबर?
अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X के मालिक एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच विवाद तेजी से बढ़ गया है। ट्रंप ने मस्क की कंपनियों के सरकारी अनुबंधों को रद्द करने की बात कही, जिसके बाद मस्क ने कहा है कि उनकी कंपनी स्पेस-X अब अपने ड्रैगन यान को बंद करना शुरू करेगी। ड्रैगन यान का इस्तेमाल नासा अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) तक पहुंचाने और लाने में करती है।
खतरा
शुभांशु शुक्ला के मिशन पर खतरा
स्पेस-X का अगला मिशन एक्सिओम-4 है, जो 10 जून को लॉन्च होना है। इस मिशन में भारत के वायुसेना पायलट शुभांशु शुक्ला भी जा रहे हैं। उनके साथ 3 और यात्री माइकल लोपेज-एलग्रिया (अमेरिका), वॉल्टर विलाडेई (इटली) और अल्परस्लान बायराकतार (तुर्की) भी जाएंगे। अगर मस्क सच में ड्रैगन यान बंद करते हैं, तो यह मिशन रुक सकता है और शुभांशु समेत पूरी टीम की उड़ान पर बड़ा खतरा आ सकता है।
असर
नासा और अंतरिक्ष कार्यक्रमों पर भी असर
इस विवाद से न सिर्फ एक्सिओम मिशन बल्कि नासा के कई और मिशनों पर भी असर पड़ सकता है। ड्रैगन यान पर नासा की काफी निर्भरता है, खासकर तब जब बोइंग स्टारलाइनर तकनीकी गड़बियों से जूझ रहा है। नासा ने फिलहाल कहा है कि वह राष्ट्रपति के दिशा-निर्देशों पर काम करती रहेगी और उद्योग साझेदारों के साथ सहयोग जारी रहेगा। हालांकि, अगर विवाद और बढ़ा, तो इससे अमेरिका का अंतरिक्ष कार्यक्रम भी धीमा हो सकता है।