
सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी के लिए क्रू-10 मिशन लॉन्च, जानिए कब लौटेंगी
क्या है खबर?
अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स की लंबे इंतजार के बाद आखिरकार धरती पर वापसी के लिए शनिवार (15 मार्च) को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए अपना क्रू-10 मिशन लॉन्च किया।
एलन मस्क की स्पेस एजेंसी स्पेस-X का रॉकेट फॉल्कन 9 ने भारतीय समयानुसार आज सुबह करीब 4:30 बजे ISS के लिए उड़ान भरी।
क्रू-10 के 4 अंतरिक्ष यात्री ISS पर क्रू-9 अंतरिक्ष यात्रियों की जगह लेंगे, जिसमें सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर शामिल हैं।
प्रतिस्थापन
नया दल लेगा वापसी करने वाले अंतरिक्ष यात्रियों की जगह
रॉकेट फॉल्कन 9 को नासा ने फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया। इससे 4 सदस्यीय टीम को ISS ले जाया गया है।
इस दल में नासा के ऐनी मैकक्लेन और निकोल अयर्स, जापानी अंतरिक्ष एजेंसी जैक्सा के टकुया ओनिशी और रूसी स्पेस एजेंसी रोस्कोस्मोस के कोस्मोनॉट किरिल पेस्कोव शामिल हैं।
क्रू-10 अंतरिक्ष यात्री ISS पर पहुंचने के बाद सुनीता विलियम्स, निक हेग, बुच विल्मोर और रोस्कोस्मोस अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव सहित मौजूदा चालक दल की जगह लेंगे।
ट्विटर पोस्ट
सफलतापूर्वक लॉन्च हुआ रॉकेट फॉल्कन 9
Have a great time in space, y'all!
— NASA (@NASA) March 14, 2025
#Crew10 lifted off from @NASAKennedy at 7:03pm ET (2303 UTC) on Friday, March 14. pic.twitter.com/9Vf7VVeGev
बाधा
इस कारण रॉकेट लॉन्च में हुई देरी
क्रू-10 मिशन को गुरुवार को लॉन्च किया जाना प्रस्तावित था, लेकिन तकनीकी समस्याओं और उसके बाद प्रक्षेपण क्षेत्र में तेज हवाओं के कारण इसमें देरी हुई।
फ्लोरिडा के तट पर स्पलैशडाउन के लिए अनुकूल मौसम रहता है तो सुनीता विलियम्स की क्रू-9 टीम के साथ 19 मार्च से पहले ISS से धरती पर लौटने की उम्मीद है।
बता दें, विलियम्स बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में समस्याओं के कारण करीब 9 महीने से ISS में फंसी हुई हैं।