Page Loader
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और निक हेग स्पेसवॉक पर निकले, जानिए क्या काम करेंगे 
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और निक हेग स्पेसवॉक पर निकले हैं (तस्वीर: एक्स/@NASA)

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और निक हेग स्पेसवॉक पर निकले, जानिए क्या काम करेंगे 

Jan 16, 2025
06:31 pm

क्या है खबर?

अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर मौजूद नासा के अंतरिक्ष यात्री भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स और निक हेग की पहली स्पेसवॉक पर निकले हैं। इस स्पेसवॉक का प्राथमिक उद्देश्य महत्वपूर्ण हार्डवेयर को बदलना और न्यूट्रॉन स्टार इंटीरियर कंपोजिशन एक्सप्लोरर (NICER) एक्स-रे टेलीस्कोप की मरम्मत करना है। यह मिशन विलियम्स के करियर में 8वां और हेग का चौथा स्पेसवॉक है। इस स्पेसवॉक के करीब 6.5 घंटे तक चलने की उम्मीद है।

समस्या 

इस समस्या को ठीक करेंगे अंतरिक्ष यात्री 

मई, 2023 से NICER को क्षतिग्रस्त थर्मल शील्ड से सूरज की रोशनी के लीक होने की समस्या का सामना करना पड़ा है, जिससे न्यूट्रॉन स्टार्स के अवलोकन में बाधा आ रही है। इसे ठीक करने के लिए अंतरिक्ष यात्री अवांछित प्रकाश को अवरुद्ध करने और दूरबीन की कार्यक्षमता को बहाल करने के लिए डिजाइन किए पाई-आकार के पैच स्थापित करेंगे। ये प्रयास अंतरिक्ष में अग्नि सुरक्षा और मानव स्वास्थ्य पर भारहीनता के प्रभावों पर चल रहे शोध का हिस्सा हैं।

काम 

स्पेसवॉक में करेंगे ये काम

सुनीता विलियम्स ने अंतिम बार 12 साल पहले स्पेसवॉक किया था। यह उनके लिए न केवल एक तकनीकी चुनौती के साथ ऐतिहासिक क्षण भी है क्योंकि, अंतरिक्ष यात्री पहली बार कक्षा में एक्स-रे टेलीस्कोप की सर्विस करेगी। इसके बाद विलियम्स और हेग 23 जनवरी को दूसरे स्पेसवॉक के लिए निकलेंगे। इस दौरान वे ISS उन्नयन पर काम जारी रखेंगे। इसके अलावा पुराने रेडियो संचार उपकरण हटाने और ISS के बाहरी हिस्से से माइक्रोबियल नमूने एकत्र करने का भी काम करेंगे।

ट्विटर पोस्ट

देखें लाइव