Page Loader
मेटा के AI चैटबॉट्स अब खुद से मैसेज भेजने में होंगे सक्षम, कंपनी जोड़ेगी नए फीचर
मेटा AI चैटबॉट्स खुद से मैसेज भेजने में होंगे सक्षम (तस्वीर: पिक्साबे)

मेटा के AI चैटबॉट्स अब खुद से मैसेज भेजने में होंगे सक्षम, कंपनी जोड़ेगी नए फीचर

Jul 04, 2025
09:59 am

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में मेटा लगातार नए-नए प्रयोग कर रही है। बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपने AI स्टूडियो में बनाए गए चैटबॉट्स को इतना सक्षम बना रही है कि वे बिना किसी संकेत के भी यूजर्स को मैसेज भेज सकें। इस तकनीक को प्रोजेक्ट 'ओमनी' कहा जा रहा है और यह चैटबॉट्स को पिछली बातचीत के आधार पर फ्रेंडली तरीके से फॉलो-अप मैसेज भेजने की सुविधा देगा।

उद्देश्य

यूजर की भागीदारी और जुड़ाव बढ़ाना है उद्देश्य

मेटा का उद्देश्य इन चैटबॉट्स के जरिए यूजर्स को ज्यादा समय तक जुड़े रखना और प्लेटफॉर्म पर उनकी भागीदारी बढ़ाना है। कंपनी को उम्मीद है कि इससे AI टूल्स का इस्तेमाल तेजी से बढ़ेगा और व्यावसायिक फायदा भी मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 तक मेटा को अपने जनरेटिव AI उत्पादों से 2-3 अरब डॉलर (लगभग 170-260 अरब रुपये) की आय हो सकती है और लंबे समय में यह आंकड़ा लगभग 1.20 लाख अरब रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है।

सवाल

चैटबॉट खुद से पूछेंगे सवाल

नए फीचर के तहत मेटा के AI चैटबॉट्स खुद से यूजर को मैसेज भेज सकते हैं जैसे- "क्या कोई नई मूवी देखी?" या "आज दिन कैसा रहा?" हालांकि, यह सुविधा तभी सक्रिय होगी जब यूजर पहले बातचीत की शुरुआत करे। अगर यूजर जवाब नहीं देता, तो चैटबॉट दोबारा मैसेज नहीं भेजेगा। हर मैसेज को चैटबॉट के तय किए गए व्यक्तित्व और बातचीत के लहजे के अनुरूप बनाए रखना जरूरी होगा।

गोपनीयता 

गोपनीयता पर भी है खास ध्यान

मेटा ने हाल ही में यूजर्स को चेताया है कि वे AI चैट में निजी जानकारी शेयर न करें, क्योंकि कई लोग गलती से ऐसा कर रहे हैं। कंपनी ने कहा है कि नए चैटबॉट्स को इस तरह ट्रेन किया गया है कि वह संवेदनशील विषयों पर बात न करें जब तक यूजर खुद पहल न करे। हालांकि, ये एक्टिव मैसेजिंग फीचर अभी परीक्षण चरण में हैं, लेकिन इससे यूजर्स की गोपनीयता को लेकर सवाल पहले ही उठने लगे हैं।