
भारत में अपना मेटावर्स 'टेक-M-वर्स' तैयार कर रही है टेक महिंद्रा, जानें इसके बारे में
क्या है खबर?
टेक महिंद्रा कंपनी की ओर से भारत में इसका अपना मेटावर्स टेक-M-वर्स (TechMVerse) नाम से लॉन्च किया गया है।
माइक्रोसॉफ्ट और मेटा जैसी कंपनियां पहले ही इस वर्चुअल दुनिया की ओर कदम बढ़ा चुकी हैं और इसने अब भारतीय कंपनी को भी लुभाया है।
टेक महिंद्रा जो मेटावर्स तैयार कर रही है, वह कैसे काम करेगा और इससे जुड़ी संभावनाएं क्या हैं, इस बारे में कंपनी के चीफ डिजिटल सर्विसेज ऑफिसर कुणाल पुरोहित ने जानकारी दी।
बदलाव
पूरी तरह बदल जाएगा ग्राहकों का अनुभव
कुणाल पुरोहित ने न्यूज18 को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि टेक-M-वर्स मौजूदा मार्केट को कैसे प्रभावित करेगा।
उन्होंने कहा है कि टेक-M-वर्स के साथ कंपनी की कोशिश ग्राहकों को पूरी तरह नया अनुभव देने की होगी और पहले के मुकाबले ज्यादा अच्छे ढंग से प्रोडक्ट्स को समझा जा सकेगा।
कुणाल ने बताया, "बेस्ट-इन-क्लास सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर क्षमताओं के साथ आने के बाद ग्राहकों को शानदार 3D विजुअल अनुभल मिलेगा।"
तरीका
कैसे तैयार होगा नया टेक-M-वर्स?
कुणाल का कहना है कि वर्चुअल रिएलिटी और इससे जुड़े दूसरे पहलुओं को साथ लाकर टेक-M-वर्स तैयार किया जाएगा, जिनमें AI, वेब3 (ब्लॉकचेन, NFT वगैरह), क्वॉन्टम कंप्यूटिंग, 5G और डिजिटल एक्सेलेरेटर्स शामिल हैं।
उन्होंने कहा, "हमने मोबाइल और वेब को प्राथमिकता देते हुए इनके लिए ऑगमेंटेड और मिक्स्ड रिएलिटी पर आधारित सिस्टम तैयार किया है, जो 5G, वाई-फाई, एज और हार्डवेयर के अलावा एज कंप्यूट, IoT डिवाइसेज, AI एजेंट्स और ब्लॉकचेन सॉफ्टवेयर के साथ मिलकर काम करता है।"
जरूरत
क्या है टेक-M-वर्स की जरूरत?
कंपनी का टेक-M-वर्स सात अलग-अलग स्तरों पर काम करेगा, जिनमें अनुभव, मॉनिटाइजेशन, कंटेंट, स्पेशल कंप्यूटिंग, सॉफ्टवेयर+IoT, ह्यूमन एक्सपीरियंस इंटरफेस और इसका ढांचा शामिल है।
टेक महिंद्रा अवतार आधारित इवेंट्स और ऑपरेशंस के अलावा NFT मार्केटप्लेस और 3D वर्चुअल दुनिया तैयार करेगी, जो असली दुनिया जैसा अनुभव कर्मचारियों और इससे जुड़ने वाले ग्राहकों को दे सके।
यानी कि मौजूदा योजना ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) और वर्चुअल रिएलिटी (VR) के साथ मौजूदा सेवाएं के इंटीग्रेशन की है।
पहचान
अपनी अलग जगह बना पाएगा टेक-M-वर्स
टेक-M-वर्स को लेकर कुणाल का मानना है कि मौजूदा वर्चुअल स्पेस में यह सफलतापूर्वक अपनी अलग जगह और पहचान बना पाएगा।
उन्होंने कहा, "टेक-M-वर्स को असली और डिजिटल दुनिया के बीच की सीमाओं को खत्म करते हुए और इन्हें मिलाकर तैयार किया जा रहा है, जिससे सभी को कंपनी की सेवाओं और प्रोडक्ट्स का अनुभव दिया जा सके।"
कंपनी एक वैल्यू चेन तैयार कर रही है, जो प्रोडक्ट और उसकी कीमत से जुड़ा अनुभव समझने में ग्राहकों की मदद करेगी।
जानकारी
अलग-अलग इंडस्ट्री से जुड़े ग्राहक
टेक महिंद्रा के पास अलग-अलग इंडस्ट्री से जुड़े 1,000 से ज्यादा ग्राहक हैं, जो कम्युनिकेशंस, बैकिंग, मीडिया, एंटरटेनमेंट, रीटेल, ट्रैवल, गवर्मेंट और हेल्थकेयर से जुड़े हैं और इन क्षेत्रों तक टेक-M-वर्स का फायदा लेकर जाएंगे।
चुनौती
निवेश और प्राइवेसी से जुड़े सवाल भी
नई टेक्नोलॉजी आने के साथ ही ढेरों बिजनेस के मौके तैयार हुए हैं और कंपनियों ने इसमें करोड़ों रुपये का निवेश किया है।
हालांकि, मौजूदा निवेश से अच्छा रिटर्न मिलेगा या नहीं, इसे लेकर अनिश्चितता बरकरार है।
साथ ही मेटावर्स को लेकर प्राइवेसी एक बड़ा मुद्दा जरूर बनेगी क्योंकि यूजर को बेहतर अनुभव देने और अवतार तैयार करने के लिए यह ज्यादा पर्सनल डाटा जुटाता है।
इन सवालों के जवाब नई टेक्नोलॉजी में होने वाले सुधारों के साथ मिलते जाएंगे।
योजना
आगे क्या है टेक महिंद्रा की योजना?
मेटावर्स से जुड़ी शुरुआत के बाद टेक महिंद्रा की योजना इंडस्ट्री के लिए और अलग-अलग कामों में इस्तेमाल होने वाला वर्चुअल इनवायरमेंट तैयार करने की है।
कंपनी ब्लॉकचेन, AI, 5G और क्वॉन्टम कंप्यूटिंग की मदद से इमर्सिव अनुभव देना चाहती है।
आने वाले दिनों में जीन सीक्वेंसिंग, भविष्य की फैक्ट्रियों और दवाओं की खोज जैसे काम भी टेक-M-वर्स के साथ किए जाएंगे।
कंपनी अलग-अलग स्तर पर अपने VR प्रोडक्ट्स की टेस्टिंग भी करेगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मेटावर्स एक ऐसी वर्चुअल दुनिया है, जहां डिजिटल अवतार की मदद से पहुंचा जा सकता है और दूसरे लोगों के अवतार से जुड़ने का विकल्प मिलता है। मौजूदा सोशल मीडिया के मुकाबले मेटावर्स में कहीं बेहतर ढंग से चीजों को महसूस किया जा सकता है।