
3.63 करोड़ रुपये से ज्यादा में बिका दुनिया का पहला वर्चुअल घर
क्या है खबर?
वर्चुअल रिएलिटी जैसी टेक्नोलॉजी आने के बाद इंटरनेट यूजर्स अपना ज्यादातर वक्त वर्चुअल दुनिया में बिता रहे हैं और अब यहां पहला घर भी खरीदा गया है।
दुनिया का पहला डिजिटल या वर्चुअल घर पांच लाख डॉलर (लगभग 3.63 करोड़ रुपये) में बिका।
डिजिटल आर्ट पीस के तौर पर NFT फॉरमेट में इस 3D रेंडर्ड घर को 288 ईथर (क्रिप्टोकरेंसी) में खरीदा गया है।
ईथर दरअसल ईथरम नेटवर्क का डिजिटल टोकेन है और इसकी कीमत लाखों रुपये के बराबर है।
वर्चुअल घर
डिजिटल आर्टिस्ट क्रिस्टा किम ने तैयार किया घर
सॉफ्टवेयर और डिजिटल मीडिया आर्ट को एकसाथ लाकर 2014 में 'आर्ट मूवमेंट' टेकिज्म तैयार करने वाली डिजिटल आर्टिस्ट क्रिस्टा किम ने यह डिजिटल घर तैयार किया है।
यह घर एक घर का 3D मॉडल है, जिसमें असली घर की तरह फ्लोरप्लान फॉलो किया गया है। इस घर में असली जैसे फर्नीचर के अलावा एक स्विमिंग पूल भी दिया गया है।
यह घर खरीदने वाले नए ओनर को इसकी सभी 3D फाइल्स सौंप दी जाएंगी।
अनोखी आर्ट
मार्स हाउस रखा गया इस वर्चुअल हाउस का नाम
किम ने अपनी क्रिएशन को मार्स हाउस नाम दिया है और ऐसा इसमें दिए गए स्काईबॉक्स और आसपास दिखने वाले लाल ग्रह के माहौल की वजह से किया गया है।
आर्टिस्ट ने इस घर की दीवारों और स्ट्रक्चर को 'पूरी तरह लाइट' से डिजाइन किया है, जिससे 'हीलिंग एट्मॉस्फियर, जेन' को एमिट किया जा सके।
इस आर्ट स्टाइल के साथ तैयार किया गया घर इसे मिड-90s वाले 3D स्टूडियो मैक्स रेंडिशन जैसा बनाता है।
साउंड
म्यूजिकल फील के लिए स्मैशिंग पंपकिन के साथ पार्टनरशिप
किम ने अमेरिका के आल्टरनेटिव रॉक बैंड स्मैशिंग पंपकिन के जेफ स्क्रोएडर के साथ पार्टनरशिप की है, जिसकी मदद से मार्स हाउस में म्यूजिक शामिल कर सकें।
आर्टिस्ट ने बताया है कि उसके डिजिटल घर को इटली के ग्लास फर्नीचर मेकर्स की मदद से रियल लाइफ प्रॉपर्टी में बदला जा सकता है।
उन्होंने बताया कि टीवी की मदद से इस घर का 3D रेंडिशन देखा जा सकता है और डिस्प्ले किया जा सकता है।
परिचय
क्या है NFT का मतलब?
NFT या नॉन-फंजिबल टोकेन ब्लॉकचेन पर मौजूद डिजिटल असेट को कहते हैं।
ब्लॉकचेन एक पब्लिक लेजर के तौर पर काम करती है, जिससे इनकी सत्यता और मालिकाना हक का पता लगाया जा सके।
यानी कि दूसरे डिजिटल आइटम्स की कॉपी आसानी से तैयार की जा सकती हैं, लेकिन NFT अपने यूनीक डिजिटल सिग्नेचर के चलते सबसे अलग होते हैं।
इनके साथ फोटो, वीडियो, ट्वीट और डिजिटल आर्ट्स खरीदे जा सकते हैं।