सभी आईफोन 14 मॉडल्स में मिल सकता है 120Hz डिस्प्ले, 6GB रैम देगी ऐपल
क्या है खबर?
ऐपल की आईफोन 14 सीरीज इस साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च होगी और इससे जुड़े लीक्स अभी से सामने आ रहे हैं।
नए आईफोन मॉडल्स के डिजाइन से लेकर फीचर्स और इन्हें मिलने वाले अपग्रेड्स तक लीक हुए हैं।
बेशक सभी लीक्स और अफवाहें सच ना हों लेकिन कई सोर्स पहले भी सटीक जानकारी दे चुके हैं।
कंपनी इस साल सभी आईफोन 14 मॉडल्स में हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दे सकती है।
रिपोर्ट
6GB रैम के साथ आएंगे नए आईफोन
रिपोर्ट्स की मानें तो आईफोन 14 सीरीज में शामिल सभी आईफोन मॉडल्स को कंपनी 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दे सकती है।
इन सभी में यूजर्स को 6GB रैम भी मिलेगी।
इस साल कंपनी आईफोन 14, आईफोन 14 मैक्स, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स चार मॉडल्स मार्केट में उतार सकती है।
पिछली रिपोर्ट्स में आईफोन्स के कैमरा स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए थे और नए फोन बड़े कैमरा अपग्रेड के साथ आ सकते हैं।
लीक्स
एनालिस्ट ने दी फीचर्स की जानकारी
MacRumours ने अपनी रिपोर्ट में हेइतांग इंटरनेशनल सिक्योरिटीज के एनालिस्ट जेफ पू के रिसर्च नोट से जुड़ी जानकारी दी है।
जेफ ने संकेत दिए हैं कि आईफोन 14 लाइनअप 120Hz डिस्प्ले के साथ आएगा और सभी मॉडल्स में प्रोमोशन डिस्प्ले मिलेगा।
कहा गया है कि आईफोन 14 प्रो मॉडल्स को कंपनी 8GB रैम देने वाली है और बेस मॉडल्स 6GB रैम के साथ आएंगे।
8GB रैम का प्रोडक्शन प्रभावित होने के चलते सभी में 6GB रैम मिल सकती है।
कैमरा
प्रो मॉडल्स में मिलेगा 48 मेगापिक्सल कैमरा
पिछली रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन 14 प्रो मॉडल्स में कंपनी 12 मेगापिक्सल के बजाय 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर्स दे सकती है।
मौजूदा आईफोन 13 लाइनअप 12 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर्स सेटअप में देता है।
इस तरह कई गुना बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस और इमेज आउटपुट यूजर्स को मिल सकता है।
रिसर्च नोट में जेफ ने लिखा है कि आईफोन 14 प्रो मॉडल्स का बेस वेरियंट 128GB के बजाय 256GB स्टोरेज के साथ आएगा।
मॉडल्स
इस साल मिनी मॉडल नहीं लाएगी ऐपल
ऐपल सितंबर, 2022 के आखिर में चार आईफोन मॉडल्स ला सकती है, जिनमें कॉम्पैक्ट साइज वाला मिनी मॉडल शामिल नहीं होगा।
आईफोन 14 में 6.1 इंच, आईफोन 14 मैक्स में 6.7 इंच, आईफोन 14 प्रो में 6.1 इंच और आईफोन 14 प्रो मैक्स में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, यानी कि आईफोन्स अलग-अलग साइज में आएंगे।
आईफोन 14 सीरीज ऐपल के नेक्स्ट जेनरेशन A16 बायोनिक चिपसेट के साथ लॉन्च की जाएगी।
कीमत
पहले से महंगे होंगे प्रो मॉडल्स
एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल ऐपल अपने आईफोन 14 मॉडल्स की कीमत बढ़ा सकती है।
हालांकि, बेस मॉडल की कीमत में ऐपल कोई बदलाव नहीं करेगी।
लीक्स की मानें तो आईफोन 14 सीरीज के मॉडल्स की कीमत अमेरिकी मार्केट में 799 डॉलर (करीब 59,400 रुपये) से लेकर 1,199 डॉलर (करीब 89,200 रुपये) के बीच हो सकती है।
इसके अलावा 2022 में ऐपल आईफोन 14 प्रो मॉडल्स में USB-C कनेक्टिविटी का विकल्प दे सकती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ऐपल अब भी अपने प्रीमियम आईफोन मॉडल्स में बड़ी नॉच देती है, जबकि एंड्रॉयड फोन्स बेहतर फुल-स्क्रीन अनुभव दे रहे हैं। संकेत मिले हैं कि 2022 में लॉन्च होने वाली आईफोन 14 सीरीज में पहली बार बिना नॉच वाला पंच-होल डिस्प्ले मिल सकता है।