महिंद्रा XUV700 में मिलेगा कम फीचर्स के साथ जल्दी डिलीवरी का ऑप्शन
क्या है खबर?
बुकिंग शुरू होते ही भारत में महिंद्रा XUV700 की जबरदस्त डिमांड और सेमीकंडक्टर चिप की कमी के कारण इसकी डिलीवरी के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है। हालांकि, कंपनी ने 14,000 यूनिट्स को जनवरी, 2022 के मध्य तक डिलीवरी करने का लक्ष्य रखा है, पर फिर भी ज्यादातर ग्राहकों को एक साल तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
इसलिए महिंद्रा कम फीचर्स के साथ XUV700 को जल्दी डिलीवर करने का विकल्प ला सकती है।
आइए जानें पूरी खबर।
टिप्पणी
कंपनी ने क्या कहा?
महिंद्रा ने कहा कि कंपनी ग्राहकों को कुछ सुविधाओं को छोड़ने का विकल्प देने के लिए XUV700 के कुछ खास वेरिएंट्स को पेश कर सकती है, जिसके लिए उन्हें कम कीमत चुकानी होगी। इससे SUV की डिलीवरी को तेज करने में मदद मिलेगी।
इसके अलावा महिंद्रा ने कहा कि वे अपने ग्राहकों को कम सुविधाओं वाले वेरिएंट को चुनने के लिए मजबूर नहीं करेंगे और यह पूरी तरह से ग्राहक के निर्णय पर निर्भर करेगा।
फीचर्स
कौन से फीचर्स दिए जाएंगे?
XUV700 में ऑफर किए जाने वाले फीचर्स में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) होगा जो अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन कीप असिस्ट और इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी सुविधाओं के साथ आता है।
इसके अलावा 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, एक पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल होगा।
XUV700 में स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल भी मिलते हैं और इसका इन-कार कनेक्टेड तकनीक वाईफाई, एलेक्सा कनेक्टिविटी और वॉयस-एक्टिवेटेड कमांड के साथ आता है।
इंजन
पहले की तरह ही होगा इंजन
XUV700 में डीजल और पेट्रोल इंजन विकल्प मिलेंगे। डीजल मॉडल में 2.0 लीटर वाले 4-सिलिंडर m-हॉक इंजन को जोड़ा गया है, जो 185hp की पावर और 420Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ यह 450Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
जबकि इसके पेट्रोल मॉडल को 2.0 लीटर का 4-सिलिंडर वाला टर्बो-इंजन दिया गया है, जो 200hp की पावर और 380Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
दोनों यूनिट्स को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है।
कीमत
ये है XUV700 की कीमत
XUV700 को मोटे तौर पर MX और AX जैसे दो रेंज में आती है। जिसमें इसे चार ट्रिम्स MX, AX3, AX5 और AX7 में बांटा गया है।
इनकी कीमत 12.49 लाख रुपये से 22.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है और इसके मुकाबला हुंडई अल्काजार, टाटा सफारी, हैरियर, MG हेक्टर और जीप कंपास से है।
आपको बात दें कि चिप की कमी खत्म हो जाने के बाद महिंद्रा 2022 के अंत तक XUV700 का अपडेटेड वर्जन भी लाएगी।