
ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में महिंद्रा XUV700 को मिली पांच स्टार सेफ्टी रेटिंग
क्या है खबर?
महिंद्रा XUV700 ने एक और बड़ा मुकाम अपने नाम कर लिया है। इसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में पांच स्टार मिले हैं, जिसका मतलब है कि XUV700 सुरक्षा के सभी मापदंडों पर खरी उतरी है।
इसे एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए पांच स्टार रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए चार स्टार रेटिंग मिली है।
आपको बता दें महिंद्रा की यह XUV300 और मिराजो के बाद तीसरी कार है, जिसे ग्लोबल NCAP टेस्ट में पांच स्टार मिले हैं।
जानकारी
किसमें कितनी रेटिंग मिली?
महिंद्रा XUV700 को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए अधिकतम 17 में से 16.03 अंक मिले हैं। वहीं, बच्चों की सुरक्षा की बात करें तो इस SUV ने अधिकतम 49 में से 41.66 अंक हासिल किये हैं, जिससे इस कैटेगरी में इसे चार स्टार स्कोर मिला है।
गौरतलब है कि ग्लोबल NCAP द्वारा परीक्षण किए गए मॉडल में डबल एयरबैग, ABS और Isofix चाइल्ड सीट एंकरेज सहित सबसे बुनियादी सुरक्षा विशेषताएं थीं, जिसकी वजह से इसे पांच स्टार मिली है।
सेफ्टी फीचर्स
महिंद्रा XUV700 में मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स
महिंद्रा XUV700 को पांच स्टार मिलने का सबसे बड़ा कारण इसमें मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की लंबी लिस्ट है।
SUV में आपको सात एयरबैग, न्यू जनरेशन इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, कॉर्नरिंग लैंप, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
वहीं, फ्रंट कोलिशन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग , स्मार्ट पायलट असिस्ट, हाई बीम असिस्ट भी ड्राइविंग को आरामदायक और सुरक्षित बनाता है।
इंजन
XUV700 में हैं दो इंजन विकल्प
XUV700 में डीजल और पेट्रोल इंजन विकल्प मिलते हैं।
डीजल मॉडल में 2.0 लीटर वाले 4-सिलिंडर m-हॉक इंजन को जोड़ा गया है, जो 185hp की पावर और 420Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ यह 450Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
= इसके पेट्रोल मॉडल को 2.0 लीटर का 4-सिलिंडर वाला टर्बो-इंजन दिया गया है, जो 200hp की पावर और 380Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
दोनों यूनिट्स को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
कीमत
ये है महिंद्रा XUV700 की कीमत
महिंद्रा XUV700 के कीमत की बात करें तो यह 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई है।
XUV700 को चार वेरिएंट्स-MX3, AX3, AX5 और AX7 के विकल्प में पेश किया है। कार का हर वेरिएंट आठ से नौ ट्रिम्स में उपलब्ध हैं। इस तरह इसे कुल 34 ट्रिम्स मिलते हैं.।
अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें सोनी 3D ऑडियो सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है।