मेटावर्स में होगा इस भारतीय जोड़े की शादी का रिसेप्शन, हैरी पॉटर हॉगवार्ट्स को बनाया थीम
मेटावर्स या वर्चुअल दुनिया को इंटरनेट का भविष्य माना जा रहा है और लोग डिजिटल आर्ट्स से लेकर मेटावर्स में प्रॉपर्टी तक खरीद रहे हैं। पिछले साल एक अमेरिकी जोड़े ने मेटावर्स में शादी रचाई थी और अब एक भारतीय जोड़ा भी इस ट्रेंड का हिस्सा बनने जा रहा है। भारतीय जोड़े की योजना अपनी शादी का रिसेप्शन मेटावर्स में करने की है और उसने हैरी पॉटर के जादुई स्कूल हॉगवर्ट्स की थीम इस इवेंट के लिए चुनी है।
हॉगवार्ट्स के 'द ग्रेट हॉल' में होगा रिसेप्शन
तमिलनाडु के दिनेश क्षत्रियन और जनगनंदिनी रामास्वामी अपना वेडिंग रिसेप्शन वर्चुअल स्पेस में करने जा रहे हैं। यह रिसेप्शन हैरी पॉटर फिल्म से जुड़े हॉगवर्ट्स स्कूल के 'द ग्रेट हॉल' (डाइनिंग हॉल) में होगा। इस जोड़े के डिजिटल अवतार वर्चुअल वेन्यू में मेहमानों से मिलेंगे। अपनी शादी का रिसेप्शन मेटावर्स में करने के लिए दिनेश क्षत्रियन ने क्वॉटिक्स टेक के विग्नेश सेल्वाराज की मदद ली है, जो वर्चुअल मीटिंग स्पेस टार्डीवर्स डिजाइन कर रहे हैं।
क्रिप्टोकरेंसी में गिफ्ट दे सकेंगे मेहमान
वर्चुअल रिसेप्शन में आने वाले मेहमानों के पास अपने अवतार के लिए भारतीय ट्रेडिशनल और वेस्टर्न कपड़ों में से किसी एक को चुनने का विकल्प भी मिलेगा। मजेदार बात तो यह है कि वर्चुअल रिसेप्शन में आने वाले मेहमान डिजिटल तरीके से गिफ्ट्स भी दे पाएंगे। उन्हें गूगल पे की मदद से या फिर क्रिप्टोकरेंसी में दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट देने का विकल्प मिलेगा। हालांकि, शादी का स्वादिष्ट खाना मेहमान वर्चुअल दुनिया में जरूर मिस करेंगे।
इसलिए मेटावर्स में रिसेप्शन कर रहे हैं दिनेश
अपनी शादी का रिसेप्शन मेटावर्स में करने वाले दिनेश पहले भारतीय होंगे। उन्होंने बताया कि पिछले लगभग एक साल से वे क्रिप्टो और ईथेरम माइनिंग के लिए जरूरी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी से जुड़े हैं और इस ट्रेंड को आगे ले जाना चाहते हैं। वर्चुअल दुनिया में हो रहे बदलावों को देखते हुए उन्हें मेटावर्स में रिसेप्शन इवेंट रखने का आइडिया आया और उन्होंने इसपर काम शुरू किया। दिनेश अपने दोस्तों और बाकियों को भी इसका हिस्सा बनाना चाहते थे।
अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया इनवाइट
दिनेश ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक शॉर्ट वीडियो शेयर करते हुए वर्चुअल इवेंट की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, "मैं गर्व और खुशी महसूस करता हूं कि मैंने इस दुनिया में लाखों लोगों के देखने से पहले भविष्य की संभावनाओं को देखा और उनका फायदा उठाया है, यह भविष्य की शुरुआत है। भारत की पहली मेटावर्स शादी पॉलिगम ब्लॉकचेन टार्डीवर्स मेटावर्स स्टार्टअप के साथ मिलकर करवाने जा रहे हैं।" यह वर्चुअल इवेंट 6 फरवरी, 2022 को रखा गया है।
दूल्हे ने शेयर किया शॉर्ट वीडियो
क्या वाकई भविष्य हो सकती हैं वर्चुअल शादियां?
2020 में कोविड-19 महामारी आने और लॉकडाउन के बाद पहली बार जूम वेडिंग्स का ट्रेंड देखने को मिला। हालांकि, ऐसी शादियों में केवल वीडियो कॉल के जरिए हिस्सा बना जा सकता है। मेटावर्स सभी को वर्चुअल अवतार में एकसाथ इकट्ठा होने का विकल्प देता है, जहां बेहतर अनुभव मिलता है। यह ट्रेंड और इससे जुड़े उपकरण महंगे होने के चलते ज्यादा लोगों को इसे अपनाने में कुछ साल का वक्त लग सकता है।
अरबों रुपये होगी मेटावर्स की वैल्यू
फेसबुक (मेटा) और माइक्रोसॉफ्ट जैसी ढेरों कंपनियां मेटावर्स में निवेश कर रही हैं। ग्रेस्केल की रिपोर्ट में कहा गया है कि मेटावर्स की वैल्यू आने वाले दिनों में ट्रिलियन डॉलर (अरबों रुपये) तक पहुंच सकती है। नाइकी और एडिडास जैसी कंपनियां अपने NFTs लॉन्च कर रही हैं और उनकी बिक्री कर रही हैं। मेटावर्स से जुड़े कई हार्डवेयर और वियरेबल्स भी हाल ही के दिनों में लॉन्च किए गए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले साल सितंबर में अमेरिकी जोड़े ट्रेसी और डेव गेगनॉन ने मेटावर्स में शादी रचाई थी और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कपल बने थे। वीरबेला कंपनी ने वर्चुअल इनवायरमेंट तैयार किया था और असली शादी के दौरान ही वर्चुअल वेडिंग रखी गई थी।