Page Loader
2022 में मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट और 2030 तक AR कॉन्टैक्ट लेंस लाएगी ऐपल

2022 में मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट और 2030 तक AR कॉन्टैक्ट लेंस लाएगी ऐपल

Mar 08, 2021
05:54 pm

क्या है खबर?

अपने यूजर्स को बेहतरीन AR और VR एक्सपीरियंस देने के लिए टेक कंपनी ऐपल बहुत जल्द मिक्स्ड रिएलिटी स्पेस में कदम रख सकती है। कैलिफोर्निया की टेक कंपनी अगले साल अपने पहले मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट लॉन्च कर सकती है। ऐपल सप्लाई चेन एनालिस्ट मिंग-ची कुओ की ओर से नए मार्केट में ऐपल की एंट्री से जुड़ी जानकारी दी गई है। इसके बाद ऐपल ऑगमेंटेड रिएलिटी से जुड़े दूसरे प्रोडक्ट्स भी लॉन्च कर सकती है।

रिपोर्ट

अगले साल आ सकते हैं मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट

MacRumors की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट साल 2022 की गर्मियों में मार्केट में लॉन्च किए जा सकते हैं। यह जानकारी ऐपल एनालिस्ट मिंग-ची कुओ के रिसर्च नोट से सामने आई है। माना जा रहा है कि ऐपल का मिक्स्ड रिएलिटी गियर एक हेलमेट जैसा डिवाइस होगा, जिसकी मदद से यूजर्स को AR और VR दोनों का अनुभव मिलेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी इसके कई प्रोटोटाइप्स पर काम कर रही है।

डिजाइन

मौजूदा डिवाइसेज से हल्का होगा ऐपल हेडसेट

सामने आया है कि ऐपल मिक्स्ड रिएलिटी हेडगियर के मौजूदा प्रोटोटाइप्स का वजन 200 ग्राम से 300 ग्राम के बीच है। हालांकि, फाइनल वर्जन का वजन केवल 100 ग्राम से 200 ग्राम के बीच होगा, यानी कि अभी मार्केट में मौजूद ऐसे डिवाइसेज के मुकाबले ऐपल हेडसेट हल्के होंगे। ऐसे में संभव है कि ऐपल ने मौजूदा AR और VR हेडसेट से जुड़ी तकनीकी चुनौतियों का विकल्प तलाश लिया हो।

लीक्स

ऐपल हेडसेट में हो सकते हैं 12 कैमरे

ऐपल के मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट में सोनी के माइक्रो-OLED डिस्प्ले और 'सी-थ्रू AR एक्सपीरियंस' के लिए ऑप्टिकल मॉड्यूल्स मिल सकते हैं। नया डिवाइस काफी पोर्टेबल हो सकता है और आईफोन्स के बजाय इंडिपेंडेंटली भी काम कर पाएगा। पिछली अफवाहों और लीक्स में कहा गया है कि इसमें दो अल्ट्रा Hi-रेजॉल्यूशन 8K स्क्रीन्स और करीब 12 कैमरे मिल सकते हैं। ऐपल हेडसेट में एडवांस्ड आई-ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी मिलने की बात सामने आई है।

लेंस

साल 2030 तक AR कॉन्टैक्ट लेंस

मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट के अलावा कंपनी साल 2025 तक ऑगमेंटेड रिएलिटी ग्लासेज भी ला सकती है। इनकी मदद से यूजर्स को 'ऑप्टिकल सी-थ्रू AR एक्सपीरियंस' मिलेगा और ये मोबाइल डिवाइस की तरह काम करेंगे। वहीं, साल 2030 तक ऐपल की ओर से पहले AR-बेस्ड ऐपल कॉन्टैक्ट लेंस लॉन्च किए जा सकते हैं, जो इनविजिबल कंप्यूटिंग की दुनिया में अगला पड़ाव होंगे। इन प्रोडक्ट्स के बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है।