
स्कूल जा रहा है 'अवतार' रोबोट, बीमार बच्चे की जगह कर रहा है पढ़ाई
क्या है खबर?
विज्ञान और रोबोट्स ने हमारी जिंदगी आसान बना दी है और इनकी मदद से अस्पताल में इलाज से लेकर होटल्स में मदद जैसे काम किए जा रहे हैं।
अब 'अवतार' नाम का एक रोबोट स्कूल जाकर पढ़ाई भी कर रहा है।
यह रोबोट जर्मनी में रहने वाले सात साल के जोसुआ मार्टिनांगेली की जगह स्कूल जा रहा है क्योंकि जोसुआ बीमार होने के चलते स्कूल नहीं जा सकता।
रोबोट ने स्कूल में दूसरे बच्चों के दोस्ती भी कर ली है।
रोबोट
बच्चों के साथ बैठकर पढ़ता है रोबोट
अवतार रोबोट क्लास में जोसुआ की जगह बैठकर पढ़ाई करता है और जब भी जोसुआ को कुछ कहना होता है, तो रोबोट की आंखें ब्लिंक होती हैं।
बर्लिन में पस्तेब्लूम-ग्रंडस्यूल की हेडमिस्ट्रेस उटे विंटरबर्ग ने कहा, "बच्चे इस रोबोट से बात करते हैं, इसके साथ हंसते हैं और लेसन के दौरान भी यह क्लास का हिस्सा बनता है। रोबोट दूसरे बच्चों की तरह आसानी से क्लास का हिस्सा बन जाता है।"
वजह
इसलिए रोबोट ने ली जोसुआ की जगह
जोसुआ स्कूल नहीं जा सकता क्योंकि उसे फेफड़ों से जुड़ी एक बीमारी के चलते नेक ट्यूब पहननी पड़ती है।
रोबोट से जुड़ा प्रोजेक्ट एक प्राइवेट इनीशिएटिव है, जिसके लिए बर्लिन के के मार्जन-हेल्सडोर्फ डिस्ट्रिक्ट की लोकल काउंसिल पैसे दे रही है।
डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन काउंसलर टॉर्सटेन कूहेन ने कहा, "हम अकेला ऐसा डिस्ट्रिक्ट हैं, जो इसके स्कूलों में चार अवतार रोबोट्स लेकर आए हैं। इन रोबोट्स की मदद कोविड-19 महामारी के बाद भी ली जा सकेगी।"
उम्मीद
क्लास में बच्चों की जगह लेंगे रोबोट्स
एजुकेशन काउंसलर ने कहा, "रोबोट्स का इस्तेमाल कई मामलों में किया जा सकता है। अलग-अलग वक्त पर ये अलग तरह से मदद कर सकता है।"
उनका मानना है कि खास तौर से कोविड-19 संक्रमण जैसी स्थिति में बच्चों की जगह रोबोट्स स्कूल जा सकेंगे, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित ना हो।
इसके अलावा विशेष परिस्थितियों में अवतार रोबोट्स बच्चों की जगह ले पाएंगे, जिससे वे बीमार होने के दौरान स्कूल से जुड़े रह सकें।
सवाल
क्या सही है स्कूल में रोबोट्स का इस्तेमाल?
बर्लिन में रोबोट की स्कूल में मौजूदगी से जुड़ी चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। बच्चों के बीच रोबोट्स की मौजूदगी सही है या नहीं, इसे लेकर लंबे वक्त से सवाल उठते रहे हैं।
स्कूल में जोसुआ की वापसी को लेकर साथ पढ़ने वाले स्टूडेंट नोआ कसनेर ने कहा, "मुझे दोनों ही बातें पसंद आएंगी क्योंकि मुझे अवतार रोबोट अच्छा लगता है।"
दूसरे क्लासमेट्स ने भी कहा कि वे क्लास में रोबोट को पसंद करते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
सोफिया है दुनिया की सबसे एडवांस्ड ह्यूमनॉएड
दुनिया की सबसे एडवांस्ड ह्यूमनॉएड अभी हांग कांग बेस्ड कंपनी हैंसन रोबोटिक्स की सोशल ह्यूमनॉएड रोबोट सोफिया को माना जाता है।
फरवरी, 2016 में ऐक्टिवेट की गई सोफिया किसी सामान्य इंसान की तरह बातचीत कर सकती है और आसपास की चीजें समझती है।
सोफिया दुनिया के कई देशों में सफर कर चुकी है और अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय बाकियों के साथ शेयर कर सकती है। इस रोबोट ने कई हाई-प्रोफाइल इंटरव्यू भी दिए हैं।