रियलमी यूजर्स को झटका, चार महीने पहले लॉन्च डिवाइस को नहीं मिलेगा एंड्रॉयड 12
अगर आप ने हाल ही में रियलमी का अफॉर्डेबल टैबलेट खरीदा है तो आपके लिए बुरी खबर है। कंपनी ने सभी को चौंकाते हुए घोषणा की है कि करीब चार महीने पहले लॉन्च हुए इसके पहले टैबलेट को एंड्रॉयड 12 अपडेट नहीं दिया जाएगा। कंपनी का टैबलेट अफॉर्डेबल मार्केट में हिट रहा है, ऐसे में उसे सॉफ्टवेयर अपडेट ना मिलता सभी यूजर्स को निराश कर रहा है। इस टैबलेट को एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया था।
ज्यादा वक्त तक नया नहीं रहेगा रियलमी पैड
रियलमी पैड को सॉफ्टवेयर अपडेट्स ना मिलने का मतलब है कि यह ज्यादा वक्त तक नया नहीं रहेगा और इसमें मिलने वाले फीचर्स पुराने हो जाएंगे। हर एंड्रॉयड अपडेट के साथ गूगल ढेरों नए फीचर्स लाती है और इनका रियलमी पैड तक ना पहुंचना यूजर्स के लिए बुरी खबर है। कंपनी ने खुद इस पैड को एंड्रॉयड 12 अपडेट ना देने की बात रियलमी कम्युनिटी वेबसाइट पर कन्फर्म की है लेकिन इस जवाब को बाद में डिलीट कर दिया गया।
रियलमी ने नहीं बताई अपडेट ना देने की वजह
रियलमी टैब को एंड्रॉयड 12 का अपडेट क्यों नहीं दिया जाएगा इसपर कंपनी ने कुछ नहीं कहा है। मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर वाले इस टैबलेट को जरूरी सिक्योरिटी और परफॉर्मेंस अपडेट्स मिलते रहेंगे, जो यूजर्स के लिए राहत भरी बात हो सकती है। यानी कि टैबलेट को मंथली एंड्रॉयड सिक्योरिटी अपडेट्स दिए जाएंगे, जिनके साथ कंपनी मौजूदा बग्स को फिक्स करती है। ऐसे अपडेट्स के साथ कोई नए फीचर्स डिवाइस में नहीं शामिल किए जाते।
पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुआ रियलमी पैड
रियलमी की ओर से की गई घोषणा ने इसलिए भी हैरान किया है क्योंकि रियलमी पैड कंपनी का पहला टैबलेट है। बड़े 2K डिस्प्ले के अलावा मटैलिक डिजाइन और पावरफुल स्पीकर्स के चलते इसे खूब पसंद किया गया। कोई भी सामान्य यूजर इसकी मदद से मल्टीमीडिया से जुड़ी जरूरी अपनी जरूरतें पूरी कर सकता है। सॉफ्टवेयर अपडेट ना मिलने की स्थिति में यह टैबलेट खरीदने का फैसला भारी पड़ सकता है।
दूसरी कंपनियां देती हैं सॉफ्टवेयर सपोर्ट
किसी भी डिवाइस की लाइफ के लिए उसे मिलने वाला सॉफ्टवेयर सपोर्ट बेहद महत्वपूर्ण होता है। पिछले साल लॉन्च HMD का पहला टैबलेट नोकिया T20 दो साल तक एंड्रॉयड अपग्रेड्स ऑफर करता है। वहीं, सैमसंग, लेनोवो और मोटोरोला के टैबलेट्स को भी उनकी कीमत के हिसाब से एक या ज्यादा एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर वर्जन अपग्रेड्स मिलते हैं। रियलमी इस साल और भी टैबलेट्स लाने वाली है और संभव है कि उनकी मांग बढ़ाने के लिए ऐसा किया गया हो।
ऐसे हैं रियलमी पैड के स्पेसिफिकेशंस
रियलमी पैड में 10.4 इंच के WUXGA+ डिस्प्ले और 7,100mAh की बैटरी के साथ मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है। 2000x1200 पिक्सल्स रेजॉल्यूशन वाले डिस्प्ले के साथ पैड में 82.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है। सराउंड साउंड के लिए इसमें क्वॉड स्पीकर सेटअप डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ दिया गया है। रियलमी पैड के रियर पैनल पर 8MP सिंगल कैमरा दिया गया है और इसमें 8MP का ही फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिलता है।
इतनी है रियलमी पैड की कीमत
रियलमी पैड के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वाई-फाई ओनली वेरियंट को 13,999 रुपये और LTE+वाई-फाई वेरियंट को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हाई-एंड 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले LTE+वाई-फाई वेरियंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है।