Page Loader
कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल सीजन 3 रेडिकल  रेड अपडेट लाया नए हथियार और कैरेक्टर्स
कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल गेम को नया अपडेट मिलने जा रहा है। (फोटो: ऐक्टिविजन)

कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल सीजन 3 रेडिकल रेड अपडेट लाया नए हथियार और कैरेक्टर्स

Mar 26, 2022
07:24 pm

क्या है खबर?

लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल को 1 अप्रैल, 2022 से बड़ा अपडेट मिलने जा रहा है। गेम डिवेलपर ऐक्टिविजन ने बताया है कि COD मोबाइल के सीजन 3 में 1980 के दशक में डिजाइन किया गया है और लीजेंड रैपर स्नूप डॉग इस सीजन में 'स्टार ऑफ द शो' हैं। इस बदलाव की जानकारी कंपनी की ओर से कॉल ऑफ ड्यूटी वॉरजोन और वैनगार्ड सीजन 2 से जुड़ी घोषणा के बाद दी गई है।

सीजन 3

गेम में आएगा बिल्कुल नया बैटलपास

कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल सीजन 3 के साथ बिल्कुल नए बैटलपास को गेम का हिस्सा बनाया जाएगा। इस बैटलपास के साथ प्लेयर्स को फ्री और प्रीमियम आइटम्स मिलेंगे। इनमें नए ऑपरेटर्स के अलावा नए फंक्शनल हथियार, हथियारों के ब्लूप्रिंट्स, कॉलिंग कार्ड्स, चार्म्स, COD पॉइंट्स और दूसरी चीजें शामिल हैं। इसके अलावा लेेटेस्ट अपडेट के साथ दो नए थीम्ड इवेंट्स सोल्जर्स चॉइस और ईस्टर बैटल रॉयल गेम में शामिल किए गए हैं।

ऑपरेटर

स्पेशल लकी ड्रॉ के बाद मिलेगा स्नूप डॉग कैरेक्टर

कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल सीजन 3 में एक खास लकी ड्रॉ की मदद से स्नूप डॉग का कैरेक्टर प्लेयर्स को दिया जाएगा। इस ड्रॉ के साथ रैपर का 'डेक्ड आउट' वर्जन अनलॉक होगा, जिसने 24K गोल्ड वाला खास आउटफिट पहना होगा और इसे गोल्ड प्लेटेड लीजेंडरी SMG भी मिलेगी। यह कैरेक्टर या ऑपरेटर खास तरह के डेथ इफेक्ट एनिमेशन के साथ आएगा, जिसके साथ दुश्मन के ऊपर कॉन्सर्ट लाइट्स फ्लैश की जाएंगी।

बयान

पहले से मजेदार होगा गेमिंग का अनुभव

गेम बनाने वाली कंपनी ऐक्टिविजन ने गेम को मिलने वाले अपडेट की जानकारी दी है। ऐक्टिविजन ने बताया, "प्लेयर्स को गेमप्ले के दौरान सड़कों पर दी गईं ढेरों कारों के बीच एकदूसरे से टकराने का मौका मिलेगा। प्लेयर्स को पहले के मुकाबले छोटे मैप्स में उतारा जाएगा, जिसका उनका फाइटिंग अनुभव भी बेहतर होगा।" अभी बड़े मैप पर गेमिंग के दौरान बैटल रॉयल मोड में मैच काफी लंबे चलते हैं।

मैप

छोटे आकार का मायामी मैप मिलेगा

नए अपडेट के साथ गेम में एक नया मायामी: स्ट्राइक मैप भी दिया जाएगा, जो मौजूदा मायामी मैप का छोटा वर्जन है। इसके अलावा गेम में मिलने वाले नए ऑपरेटर्स पैक के साथ गंजो- क्लोपिन, पार्क- ग्लैम और द D-O-डबल-G स्नूप डॉग नाम वाले ऑपरेटर्स मिलेंगे। गेम डिवेलपर ने वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 से जुड़ी जानकारी भी दी है और बताया है कि स्टेज-1 और रैंक्ड सीरीज-1 के मैच 31 मार्च से शुरू होंगे।

वॉरजोन

कॉल ऑफ ड्यूटी वॉरजोन का मोबाइल वर्जन आएगा

गेम डिवेलपर ऐक्टिविजन का ही कॉल ऑफ ड्यूटी वॉरजोन गेम कंसोल्स और PC गेमिंग की दुनिया में बेहद लोकप्रिय है। अब ऐक्टिविजन ने बताया है कि वे इस टाइटल का एक मोबाइल वर्जन लाने पर भी काम कर रहे हैं। नया मोबाइल गेम आने की जानकारी ऐक्टिविजन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है। माना जा रहा है कि ऐक्टिविजन का नया बैटल रॉयल गेम, पिछले साल लॉन्च PUBG न्यू स्टेट को टक्कर दे सकता है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

भारत सरकार ने हाल ही में फ्री फायर गेम पर बैन लगाया है, जिसके बाद कॉल ऑफ ड्यूटी का यूजरबेस बढ़ सकता है।साल 2020 में PUBG मोबाइल पर बैन लगने के बाद फ्री फायर के अलावा यह गेम भी तेजी से लोकप्रिय हुआ था।