आईफोन 14 में पिल-शेप का कैमरा देगी ऐपल, ऐसा दिखेगा नया फोन
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल अब भी अपने प्रीमियम आईफोन मॉडल्स में बड़ी नॉच देती है, जबकि एंड्रॉयड फोन्स बेहतर फुल-स्क्रीन अनुभव दे रहे हैं। संकेत मिले हैं कि 2022 में लॉन्च होने वाली आईफोन 14 सीरीज में पहली बार बिना नॉच वाला पंच-होल डिस्प्ले मिल सकता है। नई रिपोर्ट की मानें तो पंच-होल के बजाय डिवाइस के बीच में पिल-शेप का फ्रंट कैमरा मिलेगा। अब इस कैमरे के साथ आईफोन 14 की पहली झलक मॉकअप्स में दिखी है।
डिवेलपर ने शेयर की खास तस्वीर
डिवेलपर जेफ ग्रॉसमैन ने अपने ट्विटर अकाउंट से आईफोन 14 का एक मॉकअप शेयर किया है, जिससे पता चल रहा है कि पिल-शेप कैमरा के साथ आईफोन 14 कैसा दिखेगा। जेफ ने बीते दिनों सामने आईं रिपोर्ट्स को इस मॉकअप का आधार बनाया है और यूजर्स को फ्यूचर आईफोन की पहली झलक दिखी है। उन्होंने आईफोन को उल्टा पकड़कर एक स्क्रीनशॉट की मदद से नॉच-फ्री फील देने की कोशिश की है।
ट्विटर पर सामने आई मॉकअप फोटो
प्रो मॉडल्स से नॉच हटा सकती है कंपनी
आईफोन 14 लॉन्च में अभी कई महीनों का वक्त है लेकिन ऐपल के नेक्स्ट-जेनरेशन फ्लैगशिप से जुड़े लीक्स अभी से आने लगे हैं। नई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी सभी मॉडल्स के बजाय केवल प्रो मॉडल्स से नॉच हटा सकती है। ऐसा करते हुए ऐपल अपने डिवाइसेज में पिल-शेप के पंच-होल वाला डिस्प्ले दे पाएगी और यूजर्स को ज्यादा स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलेगा। डिजाइन में बदलाव के फैसले पर कंपनी ने आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है।
चार साल से आईफोन्स में नॉच दे रही है कंपनी
ऐपल साल 2017 की दूसरी छमाही में लॉन्च आईफोन X के साथ नॉच वाला डिस्प्ले लेकर आई थी, जो सभी नए आईफोन मॉडल्स का हिस्सा बना। आईफोन 13 में ऐपल ने पहली बार इस नॉच के साइज में बदलाव कर इसे छोटा किया। अब कंपनी फेस ID सिस्टम को डिस्प्ले के नीचे रखते हुए पंच-होल से नॉच को रिप्लेस कर सकती है। ऐसा होने के बाद यूजर्स स्टेटस बार में ज्यादा जानकारी देख पाएंगे।
प्रो मॉडल्स की कीमत बढ़ा सकती है ऐपल
एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल ऐपल अपने आईफोन 14 मॉडल्स की कीमत बढ़ा सकती है। हालांकि, बेस मॉडल की कीमत में ऐपल कोई बदलाव नहीं करेगी। लीक्स की मानें तो आईफोन 14 सीरीज के मॉडल्स की कीमत 799 डॉलर से लेकर 1,199 डॉलर के बीच हो सकती है। 2022 में कंपनी चार मॉडल्स लेकर आएगी और कॉम्पैक्ट साइज वाला मिनी मॉडल इस साल नहीं आएगा।
आईफोन 14 में मिल सकते हैं ऐसे अपग्रेड्स
पावरफुल ऐपल A16 बायोनिक स्मार्टफोन चिप और 120Hz प्रोमोशन डिस्प्ले के साथ आने वाले नए आईफोन 14 मॉडल्स को स्कारलेट, ऑरेंज, वाइट, डीप ब्लू और ब्लैक जैसे कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा ऐपल आईफोन 14 प्रो मॉडल्स में USB-C कनेक्टिविटी का विकल्प दे सकती है। आईफोन 14 में 1TB और आईफोन प्रो मॉडल्स में 2TB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलने से जुड़े संकेत भी मिले हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
ऐपल आईफोन 14 के कैमरा डिजाइन में सुधार करते हुए इस साल बंप हटा सकती है। इसकी जगह फ्लश ग्लास और टाइटेनियम चेसिस नए मॉड्यूल में इस्तेमाल हो सकता है। हालांकि, इन-डिस्प्ले टच ID के लिए कम से कम अगले साल तक इंतजार करना होगा।