Page Loader
नए लुक में फिर आ रही 60 के दशक की क्लासिक BSA मोटरसाइकिल, टीजर जारी
क्लासिक लीजेंड्स फिर से पेश करेगी क्लासिक BSA मोटरसाइकिल

नए लुक में फिर आ रही 60 के दशक की क्लासिक BSA मोटरसाइकिल, टीजर जारी

Nov 25, 2021
02:42 pm

क्या है खबर?

एक क्लासिक मोटरसाइकिल की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्वामित्व वाली कंपनी क्लासिक लीजेंड्स, 60 के दशक की ब्रिटेन की सबसे लोकप्रिय बाइक BSA मोटरसाइकिल को फिर से पेश करने जा रही है। BSA मोटरसाइकिल ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक टीजर जारी कर इसकी जानकारी दी है। क्लासिक लीजेंड्स अगले साल के मध्य तक ब्रिटेन में BSA मोटरसाइकिलों की असेंबली शुरू करेगी।

ट्विटर पोस्ट

टीजर में दिखा बाइक का नया लोगो

न्यू लॉन्चिंग

भारत में स्पॉट की जा चुकी है BSA मोटरसाइकिल

BSA मोटरसाइकिल को नई तकनीक के साथ फिर से पेश करने के लिए क्लासिक लीजेंड्स सबसे पहले इंग्लैंड के बैनबरी में एक तकनीकी और डिजाइन सेंटर खोलेगी, फिर इसके निर्माण का कार्य शुरू होगा। इसके बाद मिडलैंड्स में BSA मोटरसाइकिल की की असेंबली शुरू होगी। हालांकि, भारत के पुणे में इसे टेस्टिंग करते पहले ही देखा जा चुका है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में इसका नया मॉडल पहले ही बन चुका है।

सहायता

ब्रिटेन सरकार दे रही है अनुदान

ब्रिटेन की लोकप्रिय मोटरसाइकिल को फिर से लॉन्च करने के लिए ब्रिटेन सरकार ने क्लासिक लेजेंड्स को 4.6 मिलियन यूरो (लगभग 39.2 करोड़ रुपये) का अनुदान दिया है। यह अनुदान राशि बैनबरी में सेंटर खोलने के लिए आवश्यक राशि का लगभग आधा है। इससे न सिर्फ इस क्लासिक मोटरसाइकिल को वापस लाया जाएगा, बल्कि इससे वहां नए रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। उम्मीद है कि पहला उत्पादन अगले साल के अंत तक शुरू हो जाएगा।

पावरट्रेन

बाइक को मिल सकता है 650cc का इंजन

क्लासिक लीजेंड्स BSA मोटरसाइकिल को रॉयल एनफील्ड के पावरट्रेन के साथ पेश करेगी। मोटरसाइकिल में 650cc सिंगल-सिलेंडर मोटर दिया जाएगा, जो लगभग 50hp की पावर और 50Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। पावरट्रेन के बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन बाइक को पांच-स्पीड ट्रांसमिशन मिलेगा। आपको बता दें कि क्लासिक लीजेंड्स के पास वर्तमान में 293cc और 334cc के दो सिंगल-सिलेंडर मोटर्स हैं। वही कंपनी भारत में येज्दी रोडकिंग को भी फिर से ला रही है।

इतिहास

1910 में शुरू हुई थी BSA मोटरसाइकिल

1861 में शुरू की गई बर्मिंघम स्मॉल आर्म्स कंपनी (BSA) को बर्मिंघम में स्थापित किया गया था और कई सालों तक कंपनी ने हथियारों के निर्माण पर फोकस किया था। कंपनी ने 1910 में मोटरसाइकिलों का उत्पादन शुरू किया और 1960 के दशक के मध्य तक ब्रिटेन की सफल कंपनियों में से एक बन गई थी। वहीं, जापानी निर्माताओं के ग्लोबल मार्केट में प्रवेश से 1972 तक कंपनी का दिवालिया हो गया।

जानकारी

क्या हो सकती है नई बाइक की कीमत?

BSA मोटरसाइकिल की कीमतों के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया है, पर इसे नई तकनीक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ 5,000 पाउंड से 10,000 पाउंड (लगभग 4.9 लाख रुपये से 9.8 लाख रुपये) के बीच बाजार में लाया जाएगा।